करनाल, 19 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण 20 व 21 दिसंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जनता के बीच पहुंचकर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार चुने जाने पर उनका धन्यवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा उनका समाधान करेंगे। दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसंबर, शुक्रवार को प्रातः: 11.30 बजे सिरसी, दोपहर 12.00 बजे दाहा जागीर, 1.00 बजे मदनपुर, 1.40 बजे कम्बोपुरा तथा 2.30 बजे अशोक विहार कॉलोनी, मधुबन में पहुंचेंगे। इसी प्रकार 21 दिसंबर, शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण जी प्रात:10.00 बजे छपरा खेड़ा, 10.40 बजे छपरा जागीर, 11.30 बजे कलवेहड़ी, दोपहर 12.20 बजे सुभरी, 1.10 बजे सरफाबाद, 2.00 बजे डबरकी, 2.50 बजे नलीपार, 3.40 बजे नसीरपूर तथा सांय 4.20 बजे- नलीपार टील्ला में पहुंचेंगे और जनता का धन्यवाद करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे।