डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने थानेसर हल्का के गांव बारना व गांव रतन डेरा के लोगों को करीब 71 लाख रुपए की राशि की सौगात दी है।
पूर्व राज्यमंत्री वीरवार को गांव बारना व गांव रतन डेरा में 71 लाख रुपए की सौगात देने उपरांत ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले बारना गांव के सरपंच संजीव शर्मा ने गांव में पहुंचने पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा का स्वागत किया। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि इस राशि से गांव बारना में 16 लाख रुपए की लागत से गुरु गोरखनाथ का हाल, 21 लाख रुपए की लागत राशि से महादेव मंदिर में हाल का निर्माण तथा गांव बारना में ही 16 लाख की लागत राशि से बाबा मस्तगिरी हाल का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा गांव रतन डेरा में 18 लाख रुपए की लागत से कश्यप चौपाल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बागडोर संभालने के बाद लगातार 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे हुए है और एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब वे लोगों के बीच ना गए हो। इस कार्य शैली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं तारीफ की है। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह के प्रयासों से थानेसर एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित होगा।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि थानेसर के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इस सरकार ने पिछले 10 सालों में समाज के अंतिम व्यक्ति की जरूरतों को जहन में रखकर योजनाएं बनाने का काम किया है। इस सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 30-30 गज के 15430 प्लाट देने का काम किया है। सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर श्रेणी के व्यक्ति को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज व निशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी प्रदान की है।
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में थानेसर हलका के विकास कार्यो को तेज गति के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थानेसर हलका में पहले से भी तेज गति के साथ विकास कार्य किए जाएगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच ज्ञानी राम, पूर्व सरपंच तिलक राज शर्मा, दिलबाग सिंह, माया राम, देवी लाल, संजय, बबली राम, रामेश्वर, अनिल शर्मा सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *