कुरुक्षेत्र, 19 दिसम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में इनोवेटिव ट्रेड इन स्टैटिसटिक्स, ऑप्टिमाइजेशन एंड डाटा साइंस विषय पर 21 से 23 दिसंबर तक सांख्यिकी विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूएसए, कनाडा, नार्वे, जापान, साउथ अफ्रीका, 12 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे व 400 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के निदेशक प्रो. एमएस कादियान व आयोजन सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने बताया कि इंडियन सोसाइटी फॉर प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स (आईएसपीएस) के 44वें वार्षिक सम्मेलन और इंडियन एसोसिएशन फॉर रिलायबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स (आईएआरएस) के 8वें सम्मेलन प्रथम दिन चलने वाले पहले सत्र में मुख्य वक्ता नार्वे के प्रो. अजीत के. वर्मा वेस्टर्न नॉर्वे यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, हाउगेसुंड में प्रोफेसर हैं। वे 2012 से नॉर्वे में प्रोफेसर (तकनीकी सुरक्षा) के रूप में हैं और कई वर्षों तक आईआईटी बॉम्बे में विश्वसनीयता इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर/वरिष्ठ (एचएजी) स्केल प्रोफेसर रहे हैं। उन्हें (2017 में) एमिटी यूनिवर्सिटी, भारत में मानद प्रोफेसर और एसआरईएसए द्वारा आईआईटी मद्रास में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एक लेखक/संपादक के रूप में उनकी कई प्रकाशित पुस्तकें हैं। वह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के संरक्षक/महाअध्यक्ष/ सम्मेलन अध्यक्ष रहे है।
अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के निदेशक प्रो. एमएस कादियान व आयोजन सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने बताया कि कांफ्रेस के दूसरे मुख्य वक्ता कनाडा के प्रो. योगेंद्र पी. चौबे ने 1972 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान से एम. स्टेट. की डिग्री प्राप्त की और डॉक्टरेट की डिग्री के लिए रोचेस्टर विश्वविद्यालय में शामिल हुए। रोचेस्टर विश्वविद्यालय में अपनी पीएचडी पूरी करने के बाद, उन्होंने कार्लटन विश्वविद्यालय में पोस्ट-डॉक्टरल पद संभाला और बाद में डलहौजी विश्वविद्यालय, हैलिफ़ैक्स में सहायक प्रोफेसर (1977-79) के रूप में शामिल हुए।  वे 2005 से अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान के निर्वाचित सदस्य हैं और कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय में प्रोवोस्ट सर्कल के सदस्य हैं। उनके शोध का वर्तमान क्षेत्र गैर-पैरामीट्रिक कार्यात्मक अनुमान पर केंद्रित है जिसे कनाडा के प्राकृतिक विज्ञान और अनुसंधान परिषद से एक खोज अनुदान द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के निदेशक प्रो. एमएस कादियान व आयोजन सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड ने बताया कि तीसरे मुख्य वक्ता प्रोफेसर एमेरिटस यूएसए के प्रो. टीईएस राघवन गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर विज्ञान विभाग शिकागो में इलिनोइस विश्वविद्यालय से हैं। उन्होंने 1968 में  भारतीय सांख्यिकी संस्थान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। और वर्तमान में 2012 से शिकागो में इलिनोइस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एमेरिटस हैं। आपने डायनेमिक प्रोग्रामिंग, सांख्यिकीय निर्णय सिद्धांत, मैट्रिसेस में अनुकूलन विधियाँ, तिमाही अनुक्रम के रूप में, संचालन अनुसंधान के सिद्धांत, अनुप्रयुक्त बहुभिन्नरूपी विश्लेषण, स्टोकेस्टिक डायनेमिक प्रोग्रामिंग, गैर-सहकारी खेल, सहकारी खेल, स्टोकेस्टिक खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त यूएसएस के प्रो. शेष.एन. राय भी मुख्य वक्ता होंगे।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस  में प्रो. आशीष सेन गुप्ता अभिनव, प्रो. कुनियो शिमिज़ु (जापान), प्रो. आशीष सेन गुप्ता (आईएसआई, कोलकाता), प्रो. बी.एस. बिरादर (एमयू, मैसूर), प्रो. सी.के. जग्गी (डीयू, दिल्ली), प्रो. एस. सी. मलिक (एमडीयू, रोहतक), प्रो. नीरज मिश्रा (आईआईटी, कानपुर), प्रो. बी.के. दास (डीयू, दिल्ली), डॉ. देवकुमार श्रीवास्तव (अमेरिका), प्रो. सोमेश कुमार(आईआईटी खडगपुर), प्रो. एस.के. नियोगी (आईएसआई-दिल्ली), प्रो. ए. कृष्णमूर्ति (सीयूएसएटी, कोचीन), प्रो. एन बालाकृष्णा (आईआईटी तिरुपति), प्रो. पी. राजशेखर रेड्डी (एसवीयू, तिरुपति), प्रो. विष्णु वर्धन राव (आईसीएमआर-एनआईएमएस, दिल्ली) तथा प्रो. शलभ (आईआईटी, कानपुर) सहित देश-विदेश के अन्य विद्वान भागीदारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *