कुरुक्षेत्र 18 दिसंबर। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक रणबीर सांगवान ने कहा कि सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए हरियाणा के सांगियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। सभी सांगी निर्धारित प्रारूप का फार्म भरकर विभाग के पते एवं ईमेल द्वारा 6 जनवरी 2025 तक पहुंचा सकते है। अहम पहलू यह है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले तथा अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुरस्कार की राशि 1 लाख रुपए होगी। इसके साथ एक प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा, श्रेष्ठ निर्देशन के लिए विभिन्न सांगियों की रचना मंच निर्देशन हेतु कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो, आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए, प्रार्थी ने हरियाणा का निर्देशन हरियाणा की संस्कृति की मर्यादा के अनुरूप किया हो, श्रेष्ठï निर्देशक अपने सहयोगी कलात्मक निर्देशक, संगीत निर्देशक, कास्टयूम डिजाईनर, प्रकाश एवं ध्वनि इत्यादि तकनीकी स्टाफ के साथ तालमेल बनाने में दक्ष होना चाहिए, प्रार्थी की न्यूनतम आयु 35 वर्ष तथा अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रार्थी सांगों के मंच संचालन में प्रतिष्ठित हो, सांगों की रचनाओं के आधार पर स्क्रीपट तैयार करने, अभिनय की बारीकियां तथा संगीत की जानकारी होना आवश्यक है, प्रार्थी द्वारा प्रतिवर्ष कम से कम 10 सांगों का निर्देशन मंचन किया गया हो, चयनित किए जाने वाले व्यक्ति की सामाजिक छवि अच्छी होनी चाहिए तथा उस पर कोई भी आपत्ति जनक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्देशित अथवा मंचित किए गए सांग शिक्षाप्रद और संस्कार से जुड़े हुए होने चाहिए, अनिवार्य योग्यता के अनुरूप प्राप्त आवेदनों की छंटनी उपरांत सांगियों को अपने पूर्ण दल सहित विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी। जिसमें निर्णायक मंडल पात्र सांगी का चयन करेगा। इसके अलावा सांगी का चयन पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा और चंदन कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *