निगम कमिश्नर डॉ वैशाली शर्मा के साथ दुकानदारों को फूल देकर किया जागरूक
करनाल, 16 दिसंबर- करनाल के बाजारों को गंदगी मुक्त करने और स्वच्छता के प्रति दुकानदारों को जागरूक करने के लिए सोमवार को एक अनोखा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दुकानदारों को फूल देकर स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया।
इस अभियान का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन और करनाल नगर निगम द्वारा किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र व नगर निगम कमिश्नर डॉ वैशाली शर्मा ने मार्केट में दुकानदारों से मिलकर उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने दुकानों के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। फूल देकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का यह अनोखा तरीका देखकर दुकानदार भी प्रभावित हुए। दुकानदारों ने इस अभियान की सराहना की और उन्होंने अपने दुकानों के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का वादा किया।
मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बताया कि यह अभियान करनाल के मार्केट में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दुकानदारों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें अपने दुकानों के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के बाद दुकानदारों ने अपने दुकानों के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान करनाल के मार्केट में स्वच्छता को बढ़ावा देने में बहुत ही प्रभावी साबित हुआ है।
नगर निगम कमिश्नर डॉ वैशाली शर्मा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने दुकानों के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना था। दुकानदारों को बताया कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दुकानदारों को यह भी बताया कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके कचरा गाड़ी में डालना है। स्वच्छता हमारे समाज को सुंदर और स्वच्छ बनाने में मदद करती है। सभी ने इस अभियान में प्रशासन का साथ देने का भरोसा दिया है।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन से पवन शर्मा, डीएमसी अशोक कुमार, अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार, समाजसेवी प्रवीण कुमार, एडवोकेट अशोक कुरलन, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा, विशाल सामरा, विकास महंत, सतीश कश्यप, गुलशन जोहर, ईशम सिंह, ललित कुमार , सन्नी रावल, पुष्पिंदर माथुर,रघुबीर कत्याल,नितिन खन्ना सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।