जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडकें) विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने सुनी समस्याएं।

अम्बाला, 16 दिसम्बर – हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडकें) विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और एंजैडे के तहत 12 शिकायतों को सुना, जिनमें से 7 का समाधान किया गया और 5 शिकायतों के समाधान से सम्बन्धित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर मुलाना की विधायक पूजा चौधरी, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया, नगर निगम कमीशनर सचिन गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा सहित कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। निर्मला देवी पत्नी जगमाल सिंह गांव रतनहेडी की शिकायत थी कि उसने एक प्लाट 4 लाख 80 हजार रूपए में खरीदा था। जिस व्यक्ति से प्लाट खरीदा था उसने प्लाट किया और को बेच दिया है। उसे न तो प्लाट दिया गया और न ही पेमैंट दी गई है। इस शिकायत पर मंत्री रणबीर गंगवा ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर निशानदेही आदि करवाकर शिकायतकर्ता को या तो उसकी पेमैंट दिलवाई जाए या आरोपित व्यक्ति की प्रोपर्टी से रिकवरी करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाए। सर्वजीत सिंह व अन्य निवासी दशमेश कालोनी अम्बाला शहर द्वारा शिकायत की गई थी कि उनकी कालोनी के पास एक नाला जोकि जडौत रोड के बाईं तरफ गीता नगरी और एक नाला दाईं तरफ काकरू की तरफ जाता है बाई तरफ वाला नाला बंद कर दिया गया है जिस कारण बरसात में पानी इक_ा हेा जाता है और मकानों की नींव बैठने का खतरा है। इस शिकायत पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ने मंत्री महोदय को बताया कि पक्का नाला बनाने के लिए टैंडर प्रोसैस में है और इसी माह में वर्क आर्डर हो जाएगा। गुरदीप सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह निवासी गांव तलरेहडी रांगडान तहसील बराडा ने अपनी शिकायत में कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा वाल्मिकी चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख रूपए की राशि हड़प कर ली गई है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए और बीडीपीओ बराड़ा के द्वारा संतोषजनक जवाब न दे पाने के कारण मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा इस मामले की जांच एसडीएम बराड़ा को करने के आदेश दिए हैं। परमजीत सिंह व अन्य सैक्टर 9 अम्बाला शहर ने अपनी शिकायत में कहा कि बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज सिस्टम ठीक नहीं है तथा पीने के पानी की भी समस्या है। जिस पर मंत्री महोदय ने एचएसपी अधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारी को आदेश दिए कि दोनों विभाग आपसी सामंजस्य के साथ इस समस्या का समाधान करें। नितिन सभ्रवाल व अन्य डेयरी यूनियन अम्बाला शहर ने अपनी शिकायत मे डेयरी कॉम्पलैक्स खतौली के अंदर गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान न होने की शिकायत रखी जिस पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ने मंत्री महोदय को बताया कि पानी निकासी के प्रबंध के लिए प्रपोजल बनाने संबधी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि जिस स्थान से सम्बन्धित यह समस्या है वहां से मिट्टी का सैंपल लिया जाना है। जिसका सैंपल पानी निकासी के उपरांत मिट्टी के सुखने के बाद ही लिया जा सकेगा। पूजा देवी पत्नी राजु बंसल सैक्टर 9 अम्बाला शहर ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने प्लाट खरीदने क लिए एक व्यक्ति को 6 लाख 40 हजार रूपए दिए थे उसे न तो प्लाट दिया गया और न ही प्लाट की राशि वापिस की गई। जिस पर मंत्री रणबीर गंगवा ने एसएचओ को आदेश दिए कि दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे बातचीत करे और शिकायतकर्ता को उसकी धनराशि दिलवाएं। अगर आरोपित व्यक्ति पैसे नही देता है तो उस पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मामले के समाधान में जिला कष्ट निवारण समिति के दो सदस्यों चंद्रमोहन फौजी तथा साहब सिंह मोहडी का भी सहयोग लिया जाए। युद्धवीर पुत्र महेन्द्र पाल गांव रामपुर बिहटा ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पुसतैनी जमीन के कुछ हिस्से पर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग है। बिल्डिंग को नुकसान न हो और उसे उसकी भूमि साथ लगती पंचायत की दूसरी भूमि के साथ तबादला कर दिया जाए। इस शिकायत पर मंत्री महोदय ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत इस संबध में या तो प्रस्ताव पास करे, अन्यथा वे न्यायालय की शरण लें। इस संबध में मंत्री महोदय ने डीडीपीओ को भी आदेश दिए कि वे ग्राम पंचायत तथा शिकायतकर्ता को बुलाकर आपसी सहमति के साथ इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करें। जसबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बकनौर ने प्रदूषण संबधी अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि उसके घर के पास आबादी में एक आटा चक्की व मिनी सैलर लगा हुआ है। जिसके प्रदूषण से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिस व्यक्ति की चक्की और यह सैलर है उसने एक माह का समय मांगा है और उसकी समय अवधि 10 जनवरी 2025 को समाप्त जो जाएगी। इस बारे में शिकायतकर्ता ने भी अपने सहमति जताई थी। मंत्री महोदय ने निर्देश दिए कि अगर निर्धारित अवधि तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाए। सुखविन्द्र सिंह व अन्य दुकानदार सुपर आदर्श दुर्गा हॉलसेल मार्किट अम्बाला शहर ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ है जिस हटाया जाए। जिस पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ने मंत्री महोदय को बताया कि दुकानदारों को नोटिस दिया गया और नोटिस की अवधि पूरा होते ही अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। वीरचंद व अन्य गांव सारंगपुर ने शराब के ठेके से सम्बन्धित अपनी समस्या रखी जिस पर उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि एक्साईज पोलिसी के अनुसार ठेका है। जिस पर मंत्री महोदय ने शिकायतकर्ता को कहा कि अगर ग्रामपंचायत वहां ठेका नही खुलवाना चाहते तो वह 31 दिसम्बर तक इस बारे में प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजें। हरविन्द्र कौर पत्नी मनोहर लाल मथुरा इन्कलेव अम्बाला शहर द्वारा जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में बिजली बिल से सम्बन्धित शिकायत दी थी जिस पर बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ने मंत्री महोदय को बताया कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है और शिकायतकर्ता संतुष्ट है। स्वर्ण लाल व अन्य वासीयान ईस्ट दुर्गानगर कालोनी अम्बाला शहर ने कालोनी में पानी व सीवरेज की पाई प लाईन डलवाने से सम्बन्धित अपनी समस्या रखी थी जिस पर पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता ने बैठक में बताया कि कालोनी अप्रूवड नही है और अमरूत योजना में इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के एंजैडे में रखी गई समस्याओं के अलावा अन्य समस्याओं को भी सुना गया और सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निवारण के आदेश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान, एसडीएम बराड़ा अश्वनी मलिक, नगराधीश पूजा कुमारी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *