वर्तमान दौर में मीडिया का बदलता स्वरूप पर सेमिनार

करनाल, 15 दिसंबर।     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका है। मीडिया न केवल लोगों को जागरूक करता है बल्कि उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाता भी है। श्री कल्याण आज यहां हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा वर्तमान दौर में मीडिया का बदलता स्वरूप विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता भी मौजूद थे।
पत्रकार संघ की ओर से इस मौके पर मुख्य अतिथि ने दिवंगत पत्रकार परमजीत की विधवा को 2.25 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया। श्री कल्याण ने कहा कि विधानपालिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका लोकतंत्र के चार प्रमुख स्तंभ हैं। चारों का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र व जनता की भलाई करना है। चारों स्तंभ एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव जरुरी है। हर बदलाव कहीं न कहीं चुनौती लेकर आता है लेकिन मर्यादा अथवा सीमा में रहकर इन चुनौतियों को पार करना होगा। इंसानियत के नाते भी हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिये। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कामयाबी के लिये शॉर्टकट न अपनायें। पत्रकारों से अपील की कि निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से कार्य करते हुए लोगों तक सही जानकारी पहुंचायें। उन्होंने जरूरतमंद पत्रकारों के परिवारों को सहायता देने के लिये हरियाणा पत्रकार संघ का आभार जताया।
इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि पत्रकार संघ द्वारा रखी गई मांगों का समर्थन करते हैं। पत्रकारों से यह उम्मीद भी करते हैं कि भविष्य में भी पहले की तरह स्नेह व सहयोग बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सही को सही और गलत को गलत कहने से गुरेज नहीं करना चाहिये। राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया जनता को जागरूक करने व उनके अधिकारों के लिए निरंतर सराहनीय कार्य करता रहता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार साथियों से बातचीत भी की।
पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि हर परिस्थिति में मर्यादा में रहकर कार्य किया जाये तो समाज में सम्मान बना रहता है। सकारात्मक बदलाव के लिये गंभीर चिंतन भी जरूरी है।   हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा कुछ मांगों को रखा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि हरविंद्र कल्याण, विधायक जगमोहन आनंद, रेणु बाला गुप्ता, शशिपाल मेहता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *