साईबर जागरूकता दिवस के तहत पुलिस ने की एडवाईजरी जारी, साईबर अपराधियों से बचने के लिए सचेत रहना आवश्यक – पुलिस अधीक्षक

            साईबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरुक होने से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचा जा सकता है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिगला ने जानकारी देते हुए बताया कि साईबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता व सतर्कता ही सबसे बङा हथियार है। आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतू पुलिस द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता हैं। आमजन को साइबर अपराधों से बचने के लिए सचेत रहना होगा।

साईबर फ्राड से बचने के लिए निम्न बातों का रखे ध्यान:

  1. अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
  2. ऑनलाइन खरीदारी करते समय चैक करें वैबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी ।
  3. ट्रान्जैक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता न लें ।
  4. एटीएम बूथ से कार्ड के द्वारा ट्रान्जैक्शन करें तो अपना पिन किसी को न बताए न दिखाएं ।

5.किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नम्बर, कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे तीन    डिजिट के सीवीवी नम्बर को किसी के साथ शेयर न करें।

6.धोखाधड़ी होने की स्थिति में बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर अपने बैंक को सूचित करें।

7.ऑनलाइन नैट बैकिंग इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि ट्रान्जेक्शन हमेशा अपने पर्सनल कम्प्यूटर/लैपटॉप या फोन पर ही करें।

8.किसी अपरिचित नंबर से आपके पास फोन मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर कोई लिंक या फोटो आए तो उस पर क्लिक न करें।

9.मौजूदा नेटवर्क को 5-जी नेटवर्क में शिफ्ट करवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले से सुरक्षित रहें।

ठगी होने पर तुरन्त हैल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें ।

पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने बताया कि साईबर अपराधी प्रतिदिन अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरन्त भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।

नशीला पदार्थ रखने के 2 आरोपी गिरफ्तार, 20.31 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद 

नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी भी गिरफ्तार। जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे गुलशन पुत्र जिला सिंह वासी शंकर कालोनी किशनपुरा राकेश उर्फ़ रोकी पुत्र रमेश चन्द वासी नीलकंठ अटल नगर पीपली जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके उसके कब्जे से 20.31 ग्राम हैरोइन बरामद, अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी रिजवान उर्फ़ अनाड़ी पुत्र सलीम वासी सहारनपुर यूपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की मुहिम मे नशीले पदार्थ की रोकथाम में दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक सुधीर कुमार, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, मुख्य सिपाही मन्दीप, पवन कुमार एसपीओ गुरदेव सिंह व गाड़ी चालक ईएसआई कृपाल सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पीपली चौंक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुलशन पुत्र जिला सिंह वासी शंकर कालोनी किशनपुरा राकेश उर्फ़ रोकी पुत्र रमेश चन्द वासी नीलकंठ अटल नगर पीपली जिला कुरुक्षेत्र स्मैक/ हैरोईन बेचने का काम करते है । जो आज भी पिपली लाडवा रोड पर मोटरसाईकिल नंबर एचआर-07-एएफ-9691 पर लाडवा की तरफ खड़े है। यदि उनको काबू करके उनकी तलाशी ली जाए तो उनके पास से काफी मात्रा में स्मैक/हैरोईन बरामद हो सकती है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पीपली लाडवा पहुंचकर मोटरसाईकिल नंबर एचआर-07-एएफ-9691 पर बैठे दो लडकों को शक होने पर काबू करके उसका नामपता पूछने पर उहोने अपना नामपता गुलशन पुत्र जिला सिंह वासी शंकर कालोनी किशनपुरा राकेश उर्फ़ रोकी पुत्र रमेश चन्द वासी नीलकंठ अटल नगर पीपली जिला कुरुक्षेत्र बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया । राजपत्रित अधिकारी के सामने गुलशन व राकेश उर्फ़ रोकी की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 20.31 ग्राम स्मैक/हैरोईन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह स्मैक/हैरोइन रिजवान उर्फ़ अनाड़ी पुत्र सलीम वासी सहारनपुर यूपी से खरीदकर लाये है। जिस पर पुलिस ने स्मैक बेचने के आरोपी रिजवान उर्फ़ अनाड़ी पुत्र सलीम वासी सहारनपुर यूपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जेल भेज दिया है ।

अलग-अलग मामले में मोटरसाईकिल चोरी करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 मोटरसाईकिल बरामद  ।

कुरुक्षेत्र पुलिस ने अलग-अलग मामले में मोटरसाईकिल चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप मे कार्तिक उर्फ़ गांधी पुत्र महेंद्र सिंह वासी निगदू जिला करनाल व मुकेश उर्फ़ ख़ुशी पुत्र गजे सिंह वासी माता मौहल्ला पुण्डरी जिला कैथल को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से 2 चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद व अपराध अन्वेषण शाखा-2 पुलिस की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप मे अमन पुत्र सुनील कुमार वासी सिरटा रोड कैथल व विजय पुत्र पाला राम वासी अर्जुन नगर कैथल को प्रोडक्शन वांरट लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 नवम्बर 2024 को थाना केयूके में दी अपनी शिकायत में मनोज कुमारपुत्र धर्मपाल वासी डोल कालोनी कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल अपर ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल में आया था। मोटरसाईकिल को हस्पताल की पार्किंग में खड़ा करके वह ईलाज के लिए हस्पताल के अंदर गया। कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल नही मिली जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके मे मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद मे मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम को दी गई।  दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण टामक के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह व प्रीतम सिंह तथा सिपाही संजीव कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी कार्तिक उर्फ़ गांधी पुत्र महेंद्र सिंह वासी निगदू जिला करनाल व मुकेश उर्फ़ ख़ुशी पुत्र गजे सिंह वासी माता मौहल्ला पुण्डरी जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक अन्य थाना केयूके में दर्ज मामले के चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

अन्य मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितम्बर को थाना शहर पेहवा में दी अपनी शिकायत में सुरेन्द्र बेरी पुत्र राम दयाल वासी पूजा कालोनी पेहवा ने बताया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी ।  कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल नही मिली जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा मे मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक हंसराज को दी गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2  को दी गई।  दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक ललित, प्रदीप, लखन सिंह व उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी अमन पुत्र सुनील कुमार वासी सिरटा रोड कैथल व विजय पुत्र पाला राम वासी अर्जुन नगर कैथल को प्रोडक्शन वांरट लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

जिला पुलिस ने की कपासिटी कोर्स फायरिंग प्रेक्टिस ।

पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्गनिर्देश में जिला पुलिस ने शुक्रवार को अम्बाला रेंज में कपासिटी कोर्स फायरिंग प्रक्टिस की । बदलते समय के साथ पुलिस के सामने बदमाशों को पकड़ने और पीछा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि बदमाश हाईटेक हथियार और वाहनों के साथ होते हैं। पुलिस ने शुक्रवार को अम्बाला रेंज में कपासिटी कोर्स फायरिंग की प्रक्टिस की ऐसे में भागते बदमाशों को पकड़ना आसान नहीं होता है. अब पुलिस भी अपना तौर तरीके बदलने जा रही है. शुक्रवार को कुरुक्षेत्र पुलिस ने की फायरिंग प्रेक्टिस। फायरिंग में पुलिस ने अम्बाला फायरिंग रेंज पर जाकर फायरिंग प्रेक्टिस की। जिसमे पुलिस के जवानों ने टारगेट पर सटीक निशाने लगाये। पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने बताया कि अम्बाला फायरिंग रेंज पर जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा है। सामान्यत खड़े होकर फायरिंग करते हैं। लेकिन इस बार हमने वो सिचुएशन क्रिएट की जो फिल्ड में जवानों के सामने आती है। उसी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए हमने फायरिंग की प्रेक्टिस की है.। इससे जवानों को मोटिवेशन मिलता है और वे हर स्थिति में बदमाशों से मुकाबला करने में पारंगत होते हैं। इस दौरान जवानों की टीमों द्वारा वास्तविक जीवन की परिस्थिति में अपराधियों के साथ मुठभेड़ से निपटने का अभ्यास का किया है। पुलिस ने विभिन्न प्रकार के हथियारों के साथ फायरिंग अभ्यास किया। इस मौके पर आरर्मोर सहायक उप निरीक्षक शेर सिंह, सीडीआई मुख्य सिपाही रविन्द्र कुमार, एलओ उप निरीक्षक नगेन्द्र व पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

 घर से चोरी करने का आरोपी  गिरफ्तार 

जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में राहुल वर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार वासी सिकली गढ़ अम्बाला कैंट को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 सितम्बर 2024 को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत मेंसन्नी पुत्र पूर्ण सिंह वासी मिर्जापुर जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी माता जी का ईलाज सोनीपत में चल रहा है । दिंनाक 31 अगस्त से 5 सितम्बर तक वह सोनीपत में था । जब वह वापस आय तो उसने देखा की घर का ताला टुटा हुआ है । घर में से किसी नामालूम चोर द्वारा उनके घर से सोने व चांदी के गहने, नकदी व घर का अन्य सामान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंपी गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश मे पीएसआई प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक ललित, लखन सिंह व प्रदीप की टीम ने घर से चोरी करने के आरोपी राहुल वर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार वासी सिकली गढ़ अम्बाला कैंट को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जा से करके चोरीशुदा सामान व गहने बरामद किये गए। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

 

जान से मारने व मारपीट करने के एक और आरोपी को किया शामिल तफतीश।

जिला पुलिस ने जान से मारने व मारपीट करने के एक और आरोपी को किया शामिल तफतीश। थाना ईस्माईलाबाद पुलिस की टीम ने जान से मारने व  मारपीट करने के आरोप मे हर्षदीप पुत्र नरेन्द्र सिंह वासी नैसी जिला कुरुक्षेत्र को शामिल तफतीश करने मे सफलता हासिल की है।

  जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि गुरप्रीत सिंह पुत्र हरकेश सिंह वासी नजदीक पंजाब ग्रामीण बैंक बिन्जल थाना जुल्का जिला पटियाला पंजाब ने थाना ईस्माईलाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया कि वह डैफोडिल स्कूल ईस्माईलाबाद मे पढता है। दिनांक 16 नवम्बर 20 24 को वह ट्यूशन पढने के लिए ईस्माइलाबाद जा रहा था ।  जब वह सब्जी मण्डी पहुंचा तो सर्वजीत, आर्यन तथा उसके साथ में 5/6 अन्य व्यक्तियों के साथ आए । आते ही सर्वजीत ने उसका गला पकड लिया और  हाथ मे पकडी लोहे की राड उसकी बाजु पर काफी वार किये । आर्यन ने अपने हाथ मे पकडे बिन्डा लकडी से मेरे ऊपर काफी वार किये इसके ईलावा 5/6 लडके जो अपने हाथों मे डण्डे बिन्डे लिये हुये थे ने भी मुझ पर कई-कई वार किये। उसके शौर मचाने पर काफी लोग मौका पर आ गये जो लोगों को आते देख अपने अपने डन्डे बिन्डे लेकर मौका से फरार हो गये । जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच थाना ईस्माईलाबाद के सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह को सौंप दी थी। जिसने मामले की गहनता से जांच करते हुई मारपीट करने वा जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे गुलशन कुमार पुत्र पाला राम वासी खेडी शहीदा जिला कुरुक्षेत्र को मामले मे शामिल तफतीश करके पुछताछ की गई थी। जिसने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसने अपने अन्य साथी के मिलकर मारपीट की थी जिसने वारदात में प्रयोग किये गये डण्डे/बिण्डे पुलिस को बरामद करवा दिये थे । जिनको पुछताछ के बाद जमानत पर रिहा किया गया था।

       दिनांक 11 दिसम्बर 2024 मामले की जांच करते हुए थाना ईस्माईलाबाद प्रभारी निरीक्षक के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह की टीम ने मारपीट करने के आरोपी रोहित पुत्र गुरमेल वासी खेडी शहीदां जिला कुरुक्षेत्र को मामले में शामिल तफतीश किया गया । जिसको शामिल जांच करने के बाद पुलिस जमानत पर रिहा किया गया। आगे मामले की जांच करते हुए मारपीट करने वा जान से मारने का धमकी देने के आरोप मे हर्षदीप पुत्र नरेन्द्र सिंह वासी नैसी जिला कुरुक्षेत्र  को शामिल तफतीश करके पुछताछ का गई। जिसको बाद पुछताछ पुलिस जमानत पर रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *