रक्त की एक-एक बूंद है जीवन के लिए अनमोल : कैलाश सैनी
कुरुक्षेत्र। होस्टल मैस वर्कर यूनियन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र एवं सर्व समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। होस्टल मैस वर्कर यूनियन के प्रधान सुभाष पारचा ने बताया कि शिविर होस्टल मैस वर्कर यूनियन के पूर्व प्रधान स्व. राम प्रकाश पाल की पुण्यतिथि पर लगाया गया है। शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर स्व राम प्रकाश पाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में मुख्यमंत्री हरियाणा के कुरुक्षेत्र कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी बतौर मुख्यातिथि पधारे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर चीफ वार्डन पुरुष छात्रावास प्रोफेसर जसबीर सिंह ढांडा ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यातिथि कैलाश सैनी ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद जीवन के लिए अनमोल है। अत: रक्तदान करके पीड़ित मानवता की सेवा में अहम योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्त की कुछ बूंदें किसी भी मरणांसन्न व्यक्ति के जीवन में नई रोशनी ला सकती है। हम सभी को मानव कल्याण के लिए रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और यह मानव से ही लिया जा सकता है। प्रोफेसर जसबीर सिंह ढांडा ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं होता है। रक्तदान करना जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का पुण्य कार्य है। इस अवसर पर कुंटिया प्रधान रजवंत कौर, समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्मवीर सैनी, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, सेवा सिंह, होस्टल मैस वर्कर यूनियन के प्रधान सुभाष पारचा, उपप्रधान ख्याली राम, महासचिव कृष्ण चन्द सैनी, सह सचिव उमाशंकर, कोषाध्यक्ष अमन कुमार, प्रैस सचिव भारत लाल, मुख्य सलाहकार रजनीश मिश्रा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के चेयरमैन जितेंद्र बंसल, यशपाल नारंग, भारत भूषण, संत कुमार, रोबी राणा मौजूद रहे।