राज्य सरकार का उच्च माध्यमिक विद्यालय पाठ्यक्रम में कोडिंग, डेटा विश्लेषण, डिजिटल सुरक्षा जैसे डिजिटल साक्षरता विषयों को शामिल करने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने अंबाला के गांव तेपला में नंद लाल गीता विद्या मंदिर में बने विवेकानंद भवन के भू-तल खण्ड का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने की नंद लाल गीता विद्या मंदिर को 31 लाख रुपये देने की घोषणा
अम्बाला, 13 दिसंबर –
 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, संस्कारवान एवं रोजगारोन्मुखी बनाने के प्रति संकल्पबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों के महत्व को समझते हुए राज्य सरकार ने अपने संकल्प-पत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय पाठ्यक्रम में कोडिंग, डेटा विश्लेषण, डिजिटल सुरक्षा जैसे डिजिटल साक्षरता विषयों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, हर स्कूल में उम्मीद काउंसलिंग स्थापित की जाएगी और कक्षा-9 से राज्य के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग भी अनिवार्य करेंगे। संकल्प-पत्र के अनुसार सरकार का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का अनुपात सुनिश्चित करना है। सरकार प्रति पात्र हरियाणवी छात्र को नेशनल मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष 3,000 रुपये की अतिरिक्त छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री आज जिला अंबाला के गांव तेपला स्थित नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल में विवेकानंद भवन के भू-तल खण्ड के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर को 31 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान वर्ष 1977 से देशभर में अपने 25 हजार से भी अधिक स्कूलों के माध्यम से शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है। विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहे हैं। विद्या भारती देश की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के विचारों से ओत-प्रोत करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति, सभ्यता, आचार, व्यवहार का ज्ञान भी दे रहे हैं।
किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए नई शिक्षा नीति लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। राष्ट्रीय चरित्र निर्माण तथा परम्पराओं के सम्मान पर केन्द्रित मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने प्रदेश में अनेक योजनाएं शुरू की हैं। नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थान तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें बच्चों को केजी कक्षा से पीजी कक्षा तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश में चार विश्वविद्यालयों-भगत फूल सिंह कन्या विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में केजी से पीजी स्कीम के तहत दाखिले किये गए हैं।
हरियाणा पहला राज्य, जिसने स्कूल स्तर पर व्यावसायिक कौशल एन.एस.क्यू.ए. को किया लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में 1,420 मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले हैं। इन स्कूलों में बच्चों को प्राचीन मूल्यों व संस्कारों पर आधारित शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जिसने स्कूल के स्तर पर व्यावसायिक कौशल एन.एस.क्यू.ए. को लागू किया है। इसके तहत स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ई-अधिगम योजना के तहत कक्षा 10वीं से 12वीं के 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट दिए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत 1185 सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 1 लाख 19 हजार छात्रों को प्री-वोकेशनल एक्सपोजर दिया गया है। ‘सुपर 100’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को आई.आई.टी., जे.ई.ई., एन.ई.ई.टी. इत्यादि परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है। चिराग योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढऩे का अवसर प्रदान किया गया है। इन बच्चों की फीस सरकार देती है।
उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के 704 विद्यार्थियों को 7 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी गई। ‘नि:शुल्क विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना’ के तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों, जिनके घर से विद्यालय की दूरी एक किलोमीटर से ज्यादा है, उन्हें नि:शुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते सरकार ने ‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना‘ शुरू की है। इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं में पढऩे वाली छात्राओं को भी नि:शुल्क यातायात सुविधा प्रदान की जा रही है।
हरियाणा में युवाओं को मिल रही बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद युवाओं के अंदर हमने विश्वास पैदा करने का काम किया है। अब हरियाणा में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही है। योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलने पर युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। सरकार द्वारा 1.71 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होने युवाओं से वादा किया था कि वे शपथ बाद में लेंगे और उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र पहले सौंपगे। उस वायदे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र देने का काम किया है।
इस मौके पर उत्तर क्षेत्र महामंत्री विद्या भारती देशराज शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि विद्या भारती एक संस्था न होकर आंदोलन है। विद्या भारती ने राष्ट्र की आजादी से पहले ही समझ लिया कि हमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान और उन्हें राष्ट्र भक्ति भावना से ओत-प्रोत करना है। विद्या भारती ने आंदोलन के रूप में समाज को स्वरूप दिया है। आज विद्या भारती के 24 हजार विद्यालयों में 40 लाख से अधिक विद्यार्थी व 1.35 लाख अध्यापक तथा 40 लाख पूर्व छात्र के साथ-साथ करोडों लोग इससे जुड़े हैं और यह शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा संगठन बन गया है। हरियाणा के अंदर भी 75 विद्या मंदिर स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कारमय बनाने का काम किया जा रहा है ताकि वे देश को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप खेड़ा व स्कूल प्राधानाचार्य बलवंत सिंह ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, नंदलाल गीता विधा मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप खेडा, प्रबंधक प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष शुभादेश मितल, प्रधानाचार्य बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मंदीप राणा, महामंत्री विधा भारती उत्तर क्षेत्र देशराज शर्मा, हिन्दू शिक्षा सीमित हरियाणा अध्यक्ष ऋषिराज वशिष्ठ, लघु उद्योग भारती से रमाकांत, पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, जसमेर राणा, हरियाणा स्टाफ सलैक्शन कमीशन की पूर्व सदस्य नीता खेडा, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, पवन जी, रतनचंद सरदाना, शशि किरण, रमेशपाल नौहानी, हरीश जी, अशोक बंसल, पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, ओंकार, चरणदास भोला, सतीश मेहता, मोनिका कालड़ा, रिचा पाहवा, पवन कुमार, मदनलाल शर्मा, के साथ-साथ नंदलाल गीता विद्यामंदिर स्कूल का स्टाफगण, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *