प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर।
अम्बाला, 13 दिसम्बर:-
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम दर्शन कुमार ने समाधान शिविर मे आए लोगो की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को प्रत्येक प्रार्थी की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
बता दें कि इस दौरान जिला स्तरीय समाधान शिविर में कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अम्बाला शहर से गीता देवी स्वास्थ्य संबधी समस्या, जगजीत सिंह परिवार पहचान पत्र में इनकम को कम करवाने बारे, शहजादपुर से राजबीर सिंह परिवार पहचान पत्र संबधी समस्या, गांव जैतपुरा से बलकार सिंह नाले की समस्या बारे, शक्तिनगर निवासी बलदेवराज शक्तिनगर के नजदीक नाले की सफाई संबधी समस्या को लेकर समाधान शिविर में पहुंचे थे। इस दौरान एसडीएम दर्शन कुमार ने क्रमवार तरीके से प्रार्थी की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को उनका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि आमजन की समास्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा समयबद्ध होकर व प्राथमिकता से शिकायतकर्ता की समस्याओं का जल्द निवारण किया जाता है।
इस मौके पर एएसपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम कार्यकारी अभियंता एल.सी. चौहान, डीआरडीए, जिला परिषद, डीएफएससी, डीआरओ, डीडीए, डीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।