खेलों के क्षेत्र में केयू का स्वर्णिम इतिहास : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
कुरुक्षेत्र, 11 दिसम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कराटे टीम ने नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है। केयू ने देश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं जो केयू के साथ हरियाणा राज्य एवं भारत वर्ष का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी में केयू ने लगातार दो बार तीसर स्थान हासिल कर खेलों के क्षेत्र में अपनी विशिष्टता को प्रदर्शित किया है। उन्होंने आगामी प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी टीम को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की।
खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दो गोल्ड तीन सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीतने के साथ साथ चार खिलाड़ियों ने भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। जो खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पदक जीतेगा और क्वार्टर फाइनल में खेलेगा वह खिलाड़ी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
इस मौके पर बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद, पूर्व केयूएससी प्रधान नितिन सहगल, वॉलीबॉल कोच राजेश कुमार, कराटे कोच सुशील कुमार और नैब सिंह भी उपस्थित रहे।