केडीबी रोड, ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए रहेगा प्रतिबंध ।

कुरूक्षेत्र में दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित काफी संख्या में वीआईपी को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश से लाखों पर्यटक के पहुंचते हैं इसके साथ-साथ दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को महामहिम उपराष्ट्रपति शिरकत करेंगें। वीवीआईपी आगमन के मध्यनजर रखते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।

जानकारी देते हुए श्री वरुण सिंगला ने बताया कि 8 दिसम्बर को ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए गाड़ियों प्रतिबंध रहेगा ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गो पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे। कुरुक्षेत्र शहर में ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन की गाड़ियों को कुछ घंटो के लिए बन्द किया गया है। दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को केडीबी रोड (2/3 सेक्टर कट जीटी रोड से ब्रह्मसरोवर तक) वीवीआईपी आगमन के चलते के आमजन के लिए बन्द किया गया है। ब्रह्मसरोवर से करीब दो किलोमीटर दूर तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी निगरानी व सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जिसमें क्यूआरटी, क्यूआरटी टीमें विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा पुलिस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सादे कपड़ो में आने- जाने वालो लोंगों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है । जिला कुरुक्षेत्र से जुड़ने वाले सभी संपर्क मार्गों को मध्यरात्री से सील कर दिया जाएगा। हर एंट्री प्वाइंट पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। ब्रह्मसरोवर के अंदर भी बहु स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा।

इन रुटों पर रहेगा यातायात पर प्रतिबंध

वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है । सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए है । जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर पर वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी एरिया में कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ओडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, ब्रह्मसरोवर के दक्षिण एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोडकर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ-साथ पेहवा से आने वाले हैवी वाहनों जो यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जाने के लिए पेहवा नरकातारी से ढाण्ड रोड मिर्जापुर टी-प्वाईट दयालपुर किरमिच रोड, चनारथल किरमिच रोड बीआर चौक से होते हुए यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जा सकते है वा यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला से पेहवा कैथल जाने वाले व्हीकल 100 फुटा रोड से होते हुए ब्रहमा चौक, उद्यम सिेह चौंक, बी आर चौक चनारथल किरमिच रोड दयालपुर के रास्ते मिर्जापुर होते हुए कैथल पेहवा जा सकते है। नंदाजी स्मारक के पिछे सरकारी टोयले के पास जो रास्ता सैन भगत चौंक की तरफ जाता है वह रास्ता वीवीआईपी आगमन के चलते के आमजन के लिए बन्द किया गया है इस मार्ग पर भी वीवीआईपी आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक यातायात बन्द रहेगा । इस बारे में सभी थाना प्रभारी व संबन्धित अधिकारीयों को आदेश जारी किए गए है । आम जनता के लिए पार्किंग स्थल 18 मंजिला मंदिर के पास तिरुपति बाला जी मंदिर के पीछे पार्किंग स्थल बनाया गया है ।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने जिला वासी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को बिना किसी एमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं बल्कि वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।

मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद ।

कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश मे थाना केयूके की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप गुरदीप सैनी उर्फ़ लाला वासी भिवानी खेडा व संदीप उर्फ़ बासु  बसी गुरुनानक मौहल्ला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 4 दिसम्बर 2024 को थाना केयूके में दी अपनी शिकायत में सागर पुत्र अशोक कुमार वसी रखड़ा जिला पटियाला ने बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल पर गीता जयंती मेला कुरुक्षेत्र देखने आया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल कृष्णा महल होटल के बाहर खड़ी की थी। शाम को जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली। जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके मे मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक गुरदेव सिंह को दी गई। दिनांक 6 दिसम्बर को थाना केयूके प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक गुरदेव सिंह की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी गुरदीप सैनी उर्फ़ लाला वासी भिवानी खेडा व संदीप उर्फ़ बासु  बसी गुरुनानक मौहल्ला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

अवैध शराब रखने का आरोपी गिरफ्तार, करीब 5880 बोतल अवैध शराब बरामद 

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध शराब रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश मे अपराध अन्वेषण शाखा-1 पुलिस की टीम ने अवैध शराब रखने रखने के आरोप आशु गुप्तावासी महेश नगर अम्बाला को गिरफ्तार उसके कब्ज़ा से करीब 5880 बोतल अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 6 दिसम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, गिरीवर शर्मा, मु0सि0 कृष्ण कुमार, ईएसआई जयपाल सिंह व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम नेशनल डिजाईन इन्सटीच्युट कुरुक्षेत्र के सामने एनएच-44 पर मौजुद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आशु गुप्तावासी महेश नगर कैंटर नम्बर पीबी –बीवाई-8928 से कुरुक्षेत्र होता हुआ दिल्ली जायेगा । जिसमे भारी मात्रा में अवैध शराब है। अगर एनएच-44 नेशनल डिजाईन इन्सटीच्युट कुरुक्षेत्र के पास नाकाबंदी करके उसको काबू करके उसकी तलाशी ली जाये तो उसके पास से भारी मात्रा मे अवैध सहराब बरामद हो सकती है। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को कैंटर नम्बर पीबी –बीवाई-8928 आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसमे बैठे ड्राईवर व उसकी कैंटर की तलाशी लेने पर कन्टैनर के अन्दर ब्लू स्ट्रोक मार्का की पेटियां भरी हुई मिली। गाडी मे काफी मात्रा मे शराब की पेटियां भरी हुई थी। आरोपी की के कब्ज़ा से करीब 5880 बोतल अवैध शराब बरामद हुई । आरोपी की पहचान आशु गुप्ता वासी महेश नगर अम्बाला के रूप में हुई । आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 के पीएसआई विनय कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 9 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

 

हुडा ग्राऊड पेहवा मे हत्या करने के मामले का एक और आरोपी गिरफतार।

        जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने हुडा ग्राऊड पेहवा मे हत्या करने के मामले का एक और आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। अपराध अनवेषण शाखा-1 की टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश मे काम करते हुए हुडा ग्राऊड पेहवा मे हत्या मामले मे एक और आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ़ मणि वासी माडल टाऊन पेहवा को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईन्द्रजीत पुत्र फुला राम वासी पिहोवा वार्ड न. 11 पिहोवा ने थाना शहर पिहोवा को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह फौजी प्लॉट पिहोवा में चिकन का काम है । उसकी दुकान पर एक लङका आया उसने उसके लड़के के बारे में बताया कि उसका लडका हुड्डा ग्राउंड में खुन से लथपथ पडा है। यह बात सुन कर वह मौके पर गया और उसने देखा कि उसका लड़का राहुल की छाती पर गोली के निशन थे। जिस की सुचना पुलिस को वजरिया टेलीफोन थाना मे प्राप्त हुई थी कि एक लडके के साथ हुडा ग्राऊड पेहवा मे मारपीट करके कुछ लोग गाडी मे भाग गये है जो लडका वही पर हुडा ग्राऊड मे पडा हुआ है। इस सूचना पर निरीक्षक जगदेव सिहकी टीम मौके पर पहुँचे जहाँ पर एक नौजवान लडका हुडा ग्राईड मे पडा हुआ था। मौके पर एम्बुलैंस का इन्तजाम करके खून से लथपथ लडके को सरकारी हस्पताल पेहवा मे पहुँचाया गया वा सीन आफ क्राईम टीम को मौका पर बुलाई गई। मौके से एक खाली कारतुस वा दो गिलास, दो चम्मच वा एक प्लेट कागज, दो चप्पल  और एक आधा शराब अग्रेजी,वा एक सुहा लोहा बरामद हुई थी। सरकारी हस्पताल पेहवा से सूचना मिली की राहुल को लडाई झगडा मे लगी चोटो के काऱण डा0 साहब ने मृत घोषित कर दिया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच अपराध शाखा-1 को सौंप दी थी। अपराध शाखा-1 के उप निरीक्षक शरणजीत सिंह ने अपनी टीम की सहायता से गांव सतौडा मे रेड करके शक के आधार पर दो व्यक्तियों को काबु किया था । जिन्होने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होने ही हुडा ग्राऊड पेहवा मे राहुल की हत्या की थी। अपराध शाखा-1 की टीम ने दोनो आरोपियो को काबु करके गिरफतार कर लिया है। पुछताछ के दौरान उन्होने बताया कि उनकी पुरानी रंजिश थी। जिस कारण उन्होने राहुल की हत्या की थी। पुछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उसको पिता की मृत्यु के बाद वह गलत संगत मे पड गया था। गलत संगत मे पडने के कारण वह नशा करने लग गया था। नशे की पूर्ति के लिए उसको पैसो की जरूरत होती थी। जब भी वह चिट्टा खरीद कर लाता था तो उसमे से कुछ तो पी लेता और कुछ नशेडियो को बेच देता था। राहुल के साथ उसकी  दोस्ती थी। लेकिन कुछ दिनो से राहुल उसको तंग करने लगा था और वह जो भी चिट्टा नशेडियो को बेचता तो राहुल उससे द्वारा चिट्टा बेचकर कमाए पैसो मे से जबरदस्ती आधे पैसे ले लेता था। जो राहुल उसको काफी परेशान करने लगा था। वह उससे बदला लेना चाहता था। दिनांक 02.12.2024 को अपने अन्य साथियों के साथ एक कार मे बैठ कर आया और राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। जिन्होने बताया कि वो तीनो बदमाश किसम के व्यक्ति थे और पेहवा में अपना अपना दबदबा बनाना चाहते थे। पुलिस ने दोनो आरोपियो को काबु करके गिरफतार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था।

दिनांक 6 दिसम्बर 2024 को अपराध अनवेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक शरनजीत सिंह की टीम ने हुडा ग्राऊड पेहवा मे हत्या मामले मे एक और आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ़ मणि वासी माडल टाऊन पेहवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

 

जिला पुलिस के विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान किये चालान

          पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला भा.पु.से. के दिशा निर्देश मे यातायात थाना प्रभारी सुखदेव ने नेशनल हाईवे कुरूक्षेत्र वा यातायात थाना प्रभारी शहर गुरनाम सिंह ने शहर थानेसर मे विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अनुपालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं। यातायात प्रभारी ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने वाहनों पर नंबर प्लेट अवश्य लगवाए और उस पर नियमानुसार नंबर लिखवाएं। इस विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच कर वाहन चालकों के चालान किए गए। यातायात प्रभारी हाईवे सुखदेव सिंह व यातायात प्रभारी शहर गुरनाम सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आपराधिक किस्म के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इस तरह का अभियान जारी है।  इसके अलावा वाहन चलाते समय वाहन के पूरे दस्तावेज साथ रखें ताकि उन्हें कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने कहा कि आपराधिक किस्म के लोग बिना नंबर के वाहनों का ज्यादातर प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवक बुलेट बाइक पर पटाखों की आवाज निकालते हैं उन पर खास नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे आयु से छोटे बच्चों को बाइक या स्कूटी न चलाने दें। उनके कारण दूसरे वाहन चालकों को दिक्कत पेश आती है और ऐसे में दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि उनकी यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये जगह जगह नाके लगाकर वाहनों के चालान किए गए। चालान में मुख्यतःगलत पार्किंग-33, रोंग ड्राईलिंग के गाडी चलाना-12, बिना हेलमेट-19, ट्रपल राईडिंग के 03, तेज गति से वाहन चलाना-28, लाईन चेज के-50,बिना सीट बेल्ट के गाडी चलाना-01,बीना नम्बर प्लेट-09, गलत तरीके की नम्बर प्लेट लगा कर गाडी चलाना-05, अन्य-10 है। साथ ही इन पर 162,2000 रुपए का जुर्माना किया गया है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *