बाजारों और सब्जी मंडियों में रखना होगा स्वच्छता पर विशेष फोकस, शहर को सुंदर बनाने में सबका योगदान अहम, पवित्र ग्रंथ गीता के श£ोकों से महकेगा सारा वातावरण
पिहोवा 6 दिसम्बर – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह को मनाने के लिए पूरे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए शहर के आम नागरिकों को भी स्वच्छता को लेकर अपना सहयोग और योगदान देना होगा। इस मामले में किसी प्रकार को कोई समझौता भी नहीं होगा।
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्र्यक्रम में सभी को आपसी तालमेल से टीम के तहत कार्य करना है। शहर के सांैदर्यकरण को बनाए रखने के लिए आमजन के सहयोग की भी अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सोमवार को जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ होगा, महोत्सव के सभी क्षेत्रों में किसी प्रकार की कोई गन्दगी नहीं होनी चाहिए, यह कार्य हम सबको मिलकर मिशन मोड में करना होगा। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों से कहा कि दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तथा उन्हें कहें कि कूड़ा-कचरा डालने के लिए डस्टबीन लगाएं तथा सडक़ों पर गंदगी न फेंकें। सम्बंधित अधिकारी सुबह और शाम दो टाईम अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें तथा शहर की साफ-सफाई का जायजा लें।
एसडीएम ने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह को लोगों के लिए यादगार बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा गीता के श£ोकों पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। गीता महोत्सव के दौरान सरस्वती तीर्थ पर विभिन्न विभागों सहित धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। हैफेड विभाग पिहोवा, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा, वन विभाग, लॉयंस क्लब पिहोवा, रोटरी क्लब, किताब वाला बैंक तथा आर्या जी खाद्यान पिहोवा द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के आयोजन से पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश पूरी मानवता तक पहुंंचेंगे। इसके अतिरिक्त हवन यज्ञ से जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि गीता पाठ और हवन यज्ञ शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रयासों से ही किए जाएंगे। इस हवन यज्ञ में शहर की तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को गीता पाठ और हवन यज्ञ के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों का मकसद हर तरफ शांति व्यवस्था बनाए रखना है। चारों तरफ पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों की महक आए इसलिए एक ही जगह से मंत्रोच्चारण किया जाएगा और एक हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली जाएगी।