करनाल, 6 दिसंबर। ग्रैप उप-समिति के सदस्य संयोजक व तकनीकी निदेशक आर के अग्रवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली -एनसीआर में वायु प्रदूषण मामले में सुनवाई के दौरान कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मेनेजमेंट (सीएक्यूएम) को ग्रैप-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंध को रद्द कर ग्रैप-2 को लागू करने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में ग्रैप-4 को हटाकर ग्रैप-2 तक के नियमों को लागू कर दिया गया है। इसमें कड़े प्रतिबंध शामिल हैं जिसमें उद्योगों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और रेस्तरां में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 5 दिसंबर को अपनी सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखे गए वायु गुणवत्ता आंकड़ों के आधार पर, अन्य बातों के साथ-साथ आयोग को चरण-4 को रद्द करने की अनुमति दी, लेकिन फिलहाल ग्रैप के चरण-2 से नीचे नहीं जाने दिया। इसी प्रकार, ग्रैप पर उप-समिति ने 5 दिसंबर को अपनी बैठक में क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ आईएमडी/आईआईटीएम पूर्वानुमानों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक्यूआई में 24 नवंबर से लगातार सुधार हो रहा है और 5 दिसंबर को शाम 4 बजे 165 (मध्यम) दर्ज किया गया है, जो स्टेज-2 (दिल्ली एक्यूआई 300-400) को लागू करने के लिए सीमा से लगभग 135 एक्यूआई अंक नीचे है।
बॉक्स: ग्रैप के चरण-1 और 2 के तहत कार्रवाई रहेगी जारी
ग्रैप उप-समिति के सदस्य संयोजक व तकनीकी निदेशक आर के अग्रवाल नेे बताया कि ग्रैप के चरण-1 और 2 के तहत कार्रवाई जारी रहेगी और पूरे एनसीआर में संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा इसका क्रियान्वयन, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर और नीचे न जाए। सभी कार्यान्वयन एजेंसियां कड़ी निगरानी रखेंगी और विशेष रूप से ग्रैप के चरण-1 और 2 के तहत उपायों को तेज करेंगी। निर्माण एवं विध्वंस परियोजना स्थल तथा औद्योगिक इकाइयां, जिन्हें विभिन्न वैधानिक निर्देशों, नियमों, दिशा-निर्देशों आदि के उल्लंघन/गैर-अनुपालन के कारण विशिष्ट बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, किसी भी परिस्थिति में आयोग से इस संबंध में कोई विशिष्ट आदेश प्राप्त किए बिना अपना परिचालन पुन: आरंभ नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि उप-समिति वायु गुणवत्ता परिदृश्य पर कड़ी नजर रखेगी तथा दिल्ली में वायु गुणवत्ता और आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा किए गए पूर्वानुमान के आधार पर आगे उचित निर्णय के लिए समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेगी। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए, जब मौसम की स्थिति हमेशा अनुकूल नहीं रहती है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक्यूआई का स्तर और अधिक न गिरे, नागरिकों से अनुरोध है कि वे नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करें।