आदेश  : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज और अस्पताल में अत्याधुनिक विट्रोस 4600 ड्राई केमिस्ट्री सिस्टम और विट्रोस 3600 इम्यूनो-अस्से सिस्टम स्थापित किया गया है। जिसका उद्दघाटन आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल और एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने किया है। इस मौके पर बोलते हुए डा. एच.एस.गिल ने कहा कि नयी मशीनों को स्थापित कर आदेश ने स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई उपलब्धि हासिल की है। ये उन्नत मशीनें, जो अमेरिका की अग्रणी कंपनी क्विडलऑर्थो द्वारा विकसित की गई हैं, मरीजों को सटीक और विश्वसनीय जांच रिपोर्ट प्रदान करने में सक्षम हैं।  इन मशीनों की मदद से लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, कार्डियक और कैंसर मार्कर, एनीमिया प्रोफाइल, थायरॉयड प्रोफाइल, डायबिटीज मार्कर, ड्रग अस्से, हेपेटाइटिस मार्कर, और सेप्सिस मार्कर जैसे कई महत्वपूर्ण परीक्षण सरलता, निपुणता व जल्द किए जा सकते हैं।  एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि गुणवत्ता और सटीकता के साथ-साथ ये मशीनें पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती हैं। इनकी ड्राई केमिस्ट्री तकनीक वार्षिक 1.6 लाख लीटर पानी की बचत करती है जोकि पर्यावरण संरक्षण में एक महत्वपूर्ण योगदान है। डा. गिल ने कहा कि इन मशीनों की स्थापना आदेश मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं में नवीनतम तकनीक और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *