वैश्विक गीता पाठ, मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरियाणा, उड़ीसा पैविलयन के साथ-साथ महाआरती स्थल कार्यक्रमों की होगी लाईव स्ट्रीमिंग, मुख्य सांस्कृतिक मंच पर मीनाक्षी शेषाद्रि, आशुतोष राणा व डा. कुमार विश्वास होंगे मुख्य आकर्षण का केन्द्र, एडीपीआर वर्षा खंगवाल ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर पुरुषोतमपुरा बाग में की समीक्षा
कुरुक्षेत्र 4 दिसंबर सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त निदेशिका वर्षा खंगवाल ने कहा कि सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से पुरुषोत्तमपुरा बाग में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में गीता महोत्सव, महाभारत, 48 कोस तीर्थों के इतिहास को अनोखे अंदाज से दर्शाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में 18 विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं को भी रखा जाएगा। इस प्रदर्शनी का आयोजन 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होगा।
एडीपीआर वर्षा खंगवाल ने बुधवार को पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रहमसरोवर सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम स्थल पर एडीपीआर वर्षा खंगवाल, एडीपीआर रणबीर सांगवान, शहीदी स्मारक अंबाला के निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने राज्यस्तरीय प्रदर्शनी की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के तमाम सांस्कृतिक, धार्मिक, शिल्प और सरस मेले के यादगार पलों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के लोग भी आनंद ले पाएंगे। इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से आरती स्थल ब्रह्मïसरोवर, पुरुषोत्तमपुरा बाग, हरियाणा व उड़ीसा पैविलयन, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गीता सेमिनार, थीम पार्क में वैश्विक गीता पाठ सहित अन्य कार्यक्रमों की लाईव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके लिए उच्च स्तरीय प्रबंध किए जाएंगे। पुरुषोत्तमपुरा बाग सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य मंच पर 5 दिसंबर को तनजानिया व हरियाणा के कोलोग्राफी, 7 दिसंबर को प्रसिद्घ अभिनेता आशुतोष राणा, 8 दिसंबर को एनजैडसीसी, 9 दिसंबर को प्रसिद्घ कलाकार मनीषा व कुमार विश्वास और 11 दिसंबर को मीनाक्षी शेषाद्रि अपनी प्रस्तुति देंगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा व उड़ीसा के पैविलयन में भी सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोजाना प्रस्तुति होगी। इस मंच पर हरियाणा के प्रसिद्घ लोक कलाकार हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करेंगे। इस महोत्सव के हर कार्यक्रम को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकेगा। इन तमाम कार्यक्रमों के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी करे ताकि किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे।
18 विभागों की योजना और उपलब्धियों को रखा जाएगा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में
अतिरिक्त निदेशिका वर्षा खंगवाल ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2024 में महानिदेशक केएम पांडू रंग के दिशा-निर्देशानुसार पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मïसरोवार श्रीकृष्ण अर्जुन रथ के साथ सूचना जनसंपर्क भाषा विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 5 दिसंबर से 11 दिसंबर-2024  किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के 18 विभागों की योजना और उपलब्धियों को रखा जाएगा। इस प्रदर्शनी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, अभिलेखाकार विभाग हरियाणा, पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग, कृषि एवं कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग हरियाणा, तकनीकी शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, कृषि उद्योग निगम, इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम, खादी एवं ग्रामोउद्योग, अक्षय ऊर्जा, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड तथा राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *