केडीबी रोड, ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए रहेगा प्रतिबंध।    

कुरूक्षेत्र में दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में केरल, उत्तराखंड, हरियाणा व गुजरात के राज्यपाल  सहित मुख्यमंत्री हरियाणा तथा काफी संख्या में वीआईपी के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश से लाखों पर्यटक के पहुंचते हैं। इसके साथ-साथ दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को वीवीआईपी आगमन के मध्यनजर रखते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।

जानकारी देते हुए श्री वरुण सिंगला ने बताया कि 5 दिसम्बर 2024 को ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन के लिए गाड़ियों प्रतिबंध रहेगा ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गो पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे। कुरुक्षेत्र शहर में ब्रह्मसरोवर एरिया में आमजन की गाड़ियों को कुछ घंटो के लिए बन्द किया गया है। दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को केडीबी रोड (2/3 सेक्टर कट जीटी रोड से ब्रह्मसरोवर तक) वीवीआईपी आगमन के चलते के आमजन के लिए बन्द किया गया है। 

इन रुटो पर रहेगा यातायात पर प्रतिबंध

वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है । सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए है । जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर पर वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी एरिया में कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, ओडिटोरियम, स्पोर्ट ग्राउंड, एनआईटी एरिया, ब्रह्मसरोवर का दक्षिण एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोडकर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ-साथ केडीबी रोड (2/3 सेक्टर कट जीटी रोड से ब्रह्मसरोवर तक) वीवीआईपी आगमन के चलते के आमजन के लिए बन्द किया गया है। इस बारे में सभी थाना प्रभारी व संबन्धित अधिकारीयों को आदेश जारी किए गए है । 

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने जिला वासी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 5 दिसम्बर 2024  को बिना किसी एमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं बल्कि वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाको या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *