ब्रज़िन्दर सिंह परवाना को दिब्ररुगढ़ जेल में बंद करो : दीपक शांडिल्य
आज शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी दीपक शर्मा ने आज हरियाणा और पंजाब के डीजीपी, एसपी अम्बाला को लिखित शिकायत भेजी है जिसमें दीपक शांडिल्य ने बरजिंदर सिंह परवाना पर राष्ट्रद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने, व धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे 3 दिन के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। शिव सेना दीपक शर्मा ने अपनी शिकायत
में कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें बरजिंदर सिंह परवाना ने भगवान हनुमान जी का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार कर रहे बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही परवाना ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयान दिए, जिससे देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश नजर आती है। निशांत व दीपक ने आरोप लगाया कि बरजिंदर सिंह परवाना ने एक सभागार में लोगों की मौजूदगी में ब्यान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उन्होंने बताया कि परवाना की यह हेट स्पीच 100 करोड़ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हिंदू- सिख भाईचारे में दरार डालने की साजिश है। शिव सेना हिन्द के दीपक शांडिल्य ने इस वीडियो का लिंक भी शिकायत के साथ पुलिस को भेजा है। शिव सेना हिन्द ने पत्र में स्पष्ट किया कि अगर तीन दिन के भीतर बरजिंदर सिंह परवाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो शिव सेना हिन्द हरियाणा पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी दीपक शांडिल्य ने कहा की ऐसे कट्टरपंथी देश की शांति, भाईचारे और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इन्हे डिबरूगढ़ जेल से भी सख्त जेल में बंद किया जाए हेट स्पीच देने वाले परवाना पर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि देश में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ उनकी लड़ाई हमेंशा जारी रहेगी। आज शिकायत पत्र देकर मांग की है की हरियाणा पंजाब ही नहीं पूरे देश का परवाना ने यह हेट स्पीच देकर माहौल ख़राब करने का जों षड़यंत्र रचा है शिव सेना हिन्द पंजाब माहौल ख़राब करने नहीं देगी इसलिए पुलिस परवाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे डिबरूगढ़ से भी सख्त जेल में डाला जाए ताकि पंजाब में माहौल शांतिमय रह सके!