करनाल, 2 दिसंबर ।  जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में सोमवार को  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने गॉव कुटेल व जुंडला में विधिक सहायता केन्द्रो का शुभारम्भ किया और कानूनी सहायताओं के बारे में अवगत करवाया।  इसके बाद उन्होंने  एल्फा सिटी पहुंचकर प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण किया और वहां रह रहे नागरिकों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित किया तथा कपड़े से बने थैलों का वितरण किया
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को : इरम हसन
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बताया कि जिला न्यायालय करनाल में 14 दिसंबर 2024 को  नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमे कोई व्यक्ति अदालत मे लंबित मुकदमे रखकर उनका फैसला करवा सकता है। इसके अलावा प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे स्थाई लोक अदालत, करनाल मे 13 दिसंबर 2024 लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमे प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे रखकर उनका निपटारा किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नं. 01842266138 व नालसा हेल्पलाइन नं. 15100 पर संपर्क कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *