कुरुक्षेत्र, 29 नवंबर पंचदेव मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लोटस ग्रीन सिटी में एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त लोटस ग्रीन सिटी वासियों ने अहम योगदान दिया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रधान कमांडो सुखविंदर सिंह ने सभी प्रतिभागियों और लोटस ग्रीन सिटी के निवासियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में श्री सत नारायण सिंगला का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने इस कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संपन्न कराया। सत् नारायण सिंगला ने यह सुनिश्चित किया कि मंदिर निर्माण में किसी भी स्तर पर कोई समझौता न हो और मंदिर के निर्माण के लिए किसी भी बाहरी व्यक्ति से कोई आर्थिक सहायता नहीं ली जाएगी चाहे कितना भी खर्च क्यों न आए इस मंदिर निर्माण का कार्य रुकने नहीं दूंगा यह भव्य मंदिर इतना सुंदर बना है कि आसपास हल्के से लोग देखने के लिए आ रहे हैं। इस मंदिर में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है इसमें चारों तरफ अंदर और बाहर कैमरा लगाए गए हैं और यह मंदिर अंदर से पूरी तरह से वातानुकूलित रखा गया है।
उनके साथ मंदिर कमेटी के सदस्य नरसिंह फौजी, जयप्रकाश शास्त्री भी इस मंदिर निर्माण में हर काम में साथ रहे है। इसके साथ-साथ एचसी बंसल, डॉ सुखबीर शर्मा, लज्जाराम पंसारी, आशीष गर्ग, अजय गोयल, आशु गर्ग, डॉ अमीर चंद नागपाल, सेंट थॉमस डायरेक्टर अंजली मरवाह, सुशील जिंदल, संजीव छाबड़ा, अवतार सिंह अहलूवालिया, विजेंद्र मैहला, वधवा परिवार, डॉ खुशबीर कौशिक, रतन चंद्र गर्ग, रविंद्र सिंगला, संजीव सिंगला, नरेंद्र ढींगरा, राजीव मित्तल, मोहित सिंघी, अनुज सिंगला, प्रेमचंद बंसल, प्रदीप गुप्ता, विकास गर्ग, भीम सिंह, वेद परिवार, विपिन जिंदल, रामकरण गर्ग ने और समस्त लोटस ग्रीन सिटी वासियों ने अहम योगदान दिया। यह आयोजन लोटस ग्रीन सिटी के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण क्षण था, जिसे सभी निवासियों ने मिलकर सफल बनाया। लोटस ग्रीन सिटी सेक्टर 9 से प्रधान कमांडो सुखविंद्र सिंह ने समस्त योगदान देने वालों का धन्यवाद किया और मंदिर निर्माण के बारे में सभी प्रकार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *