-“सांवरिया सरकार” के प्रथम स्थापना दिवस पर श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित
कुरुक्षेत्र,29 नवंबर : सोशल ऑर्गेनाइजेशन गुदगुदी जंक्शन समूह कुरुक्षेत्र के धार्मिक ग्रुप-2 “सांवरिया सरकार” के प्रथम स्थापना दिवस पर गुरुवार सांय श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन प्रभारी संजीव सीकरी और श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि सांवरिया सरकार ग्रुप के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समस्त श्यामप्रेमी परिवार,कुरुक्षेत्र द्वारा सलारपुर रोड़ स्थित दयानंद कॉलोनी के श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में 537वाँ श्री श्याम ताली कीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर संचालक पंडित महेश भारद्वाज एवं पुजारी कुलदीप शर्मा द्वारा संरक्षक जितेंद्र बंसल,अध्यक्ष चंद्रमौलि गौड़,उपाध्यक्ष अनुज गौड़,सचिव सुनील अंगीरस,वरिष्ठ अधिवक्ता पृथ्वी नाथ गौतम,गुलशन ग्रोवर,पंकज शर्मा,श्याम जुनेजा,मनीष जिंदल और राकेश कंसल आदि पदाधिकारियों से श्याम पूजन करवाया। तत्पश्चात समाजसेवी अवनी गुप्ता द्वारा पवन श्री श्याम जोत प्रज्ज्वलित की गई। श्रीगणेश, मां सरस्वती और गुरु वन्दना से विधिवत शुरू हुए कार्यक्रम में श्याम जगत के गायकों लखबीर सिंह लक्खा और गौरव शान ने श्याम प्रभु का गुणगान किया। “लो आ गया अब तो श्याम, मैं शरण में तुम्हारी”…., “कोई प्यार से मेरे श्याम को पुकारो”…,”पलकें ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे”…,”सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया”…,”मैं तेरी हो गई रे सांवरिया सरकार”…., “छाये काली घटायें तो क्या, इनकी छतरी के नीचे हूं मैं, आगे-आगे ये चलता मेरे, मेरे मालिक के पीछे हूं मैं, इसने पकड़ा मेरा हाथ है, मुझे डरने की क्या बात है”……,इत्यादि भजनों पर श्यामप्रेमी झूम उठे। कार्यक्रम में मंच का संचालन संरक्षक जितेंद्र बंसल ने किया। भजनों के पश्चात आरती हुई और आरती के पश्चात श्याम जी को मिष्ठान्न व फलों का भोग लगाकर भंडारा दिया गया। श्याम आरती में आचार्य राजेश वत्स,पवन शर्मा,मनोज गुप्ता,गौरव गुप्ता,मोहित तायल,पुनीत गर्ग,रामकुमार वर्मा,रामनिवास बंसल,योगेंद्र अग्रवाल,हरिचंद,हरविंद्र सिंह,जगमोहन गुप्ता,सुरेश चंद गुप्ता,विपिन गुप्ता,डॉ.मीरा गौतम,हरगंगा देवी,रेखा शर्मा,कविता गोयल,सुनीता वालिया,रीमा जुनेजा,काजल, अपूर्वा और निशु वालिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *