अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न राज्यों से पहुंचेंगे 350 कलाकार, एनएच-44 गीता द्वार और सेक्टर 2 व 3 पर बनाएंगे 100 वॉल पेंटिंग, 5 दिसम्बर को आमजन कर सकें गे पेंटिंग का अवलोकन, केडीबी की तरफ से विजेता कलाकारों को दिए जाएंगे कुल 3 लाख के पुरस्कार
कुरुक्षेत्र, 27 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मेला प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी ने कहा कि देश के जानेमाने आर्टिस्ट अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में महाभारत काल के यादगार लम्हों को अपनी कलम से रोशन करेंगे। इस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से 350 कलाकार पहुंच रहे हैं। इन कलाकारों को सबसे सुन्दर वॉल पेंटिंग बनाने के लिए नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इन कलाकारों के लिए केडीबी के तरफ करीब 3 लाख रुपए का बजट भी निर्धारित किया है।
प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से जाने माने 350 आर्टिस्ट को आमंत्रित किया गया हैं। यह कलाकार महाभारत और पवित्र ग्रंथ गीता के थीम को जहन में रखकर 100 वॉल पेंटिंग फ्रेम में तैयार करेंगे। यह पेंटिंग गीता द्वार के पास जीटी रोड फ्लाईओवर के दोनों तरफ और सेक्टर 2 व 3 के पास जीटी रोड पर दोनों तरफ बनाई जाएगीं। इन पेंटिंग के लिए केडीबी की तरफ से जगह निर्धारित की गई हैं और इसके लिए कलाकारों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन कलाकारों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे ताकि देशभर से आए कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सकें। इन कलाकारों की पुरस्कार राशि के लिए केडीबी की तरफ से 3 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया हैं। इन कलाकारों को 4 दिसंबर तक पेंटिंग तैयार करने का समय दिया हैं और 5 दिसंबर को पेंटिंग आमजन के लिए खोल दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में उड़ीसा को पार्टनर राज्य के रूप में शामिल किया गया हैं। इस राज्य की संस्कृति को लेकर भी वृत्त चित्र तैयार किए जाएगें।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में आने वाले पर्यटकों व नागरिकों का स्वागत यह पेंटिंग ही करेंगी, क्योंकि दिल्ली व चंडीगढ़ के लोगों व पर्यटकों को यह पेंटिंग अपनी तरफ आकर्षित करेंगी। केडीबी की तरफ से कलाकारों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। इन कलाकारों की कला से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के युवा कलाकारों को प्रेरित करेगी। यह इवेंट अपने आप में एक आकर्षक और मनमोहक इवेंट होगा। इससे धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की सुन्दरता में भी चार चांद लगेंगे।