विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बस स्टैंड सर्कुलर रोड से सफाई अभियान चलाया।
रेवाड़ी शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में मेगा सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत शहर के सर्कुलर रोड बस स्टैंड से की गई। विधायक ने खुद झाड़ू लेकर सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उनके साथ कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा चार टीमों ने सर्कुलर रोड की सफाई की। आपको बता दें कि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कुछ दिन पहले शहर की प्रबुद्ध लोगों और मीडिया के साथ रेस्ट हाउस में बैठकर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए सुझाव मांगे थे जिसके बाद नगर वासियों और मीडिया द्वारा लिए गए सुझावों के बाद इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाकर शहर को साफ सुथरा बनाने का बीड़ा उठाने का निर्णय लिया गया था जिसके बाद विधायक के नेतृत्व में इस अभियान को नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों और ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव और जागरूक नागरिकों के साथ कमेटी बनाकर शुरू किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, नप ईओ संदीप मलिक, सीएसआई सुधीर कुमार, सफाई अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव, समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, ब्रहमप्रकाश भारद्वाज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने ‘आई लव रेवाड़ी’ की थीम पर टीशर्ट पहने सफाई कर कचरा एकत्रित किया और उसे रेहड़ियों में डालकर डंपिंग स्थल पर पहुंचाया। विधायक ने आमजन से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की। विधायक ने शौचालयों की सफाई, नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। विधायक ने राव तुलाराम पार्क में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेवाड़ी पर जो गंदगी का टैग लगा हुआ है, उसे समाप्त करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से शहर के सर्कुलर रोड से मेगा सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह सफाई अभियान हर माह के अंतिम रविवार को अलग-अलग स्थानों पर चलाया जाएगा। विधायक ने कहा कि स्वच्छता चाहने वालों को खुद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। इसलिए शहर के विभिन्न संगठनों तथा उन्होंने स्वयं सड़क पर उतरकर झाडू थामी है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी का एहसास हो।