कुरूक्षेत्र/पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र वरूण सिंगला के निर्देशानुसार कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा चोरी / लूट / स्नैचिंग की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना शहर थानेसर में दर्ज चोरी के मामले में 25 नवम्बर 2024 को थाना शहर थानेसर के निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए रिलायंस सम्राट बाजार से सामान चोरी करने के आरोप मे आर्यन पुत्र सतपाल वासी किर्ती नगर थानेसर और अंकित पुत्र रामचन्द्र वासी गांव कारसा करनाल हाल किरायेदार पिपली को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि आदित्य नारायण चौधरी वासी नजदीक हाबडा रेलवे स्टेशन कोलकत्ता, हाल किरायेदार सैक्टक-5 कुरुक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह रिलायंस सम्राट बाजार नजदीक कुरुक्षेत्रा नर्सिंग होम पिपली रोड कुरुक्षेत्र मे बतौर सिनियर मनैजर के पद पर काम करता है। जो मॉल की पुरी जिम्मेवारी उसकी है। अकतुबर के महिने मे रिलायंस सम्राट बाजार मे काफी मात्रा मे सामान चोरी हुआ था। दिनाक 31-10-2024 को सीसीटीवी फुटेज को चैक करने पता चला था कि स्टोर के कर्मचारी आर्यन वासी गान्धी नगर कुरुक्षेत्र, हाउस किपिंग अंकित कुमार वासी गांव कारसा ढोडा जिला करनाल, हाउस किपिंग अर्जुन वासी गान्धी नगर कुरुक्षेत्र और हाउस किपिंग सागर सिह वासी गांव भैंसी माजरा अलग अलग जगहों से सामान उठाते दिखाई दे थे। जब उन्होने पुरे स्टोर को चैक किया तो स्टोर से करीब 2 लाख 80 हजार रूपये कीमत का सामान बादाम, तेल, कपडे बगैरा चोरी हुआ पाया गया । स्टोर मे दिवाली का समय होने के कारण सामान ज्यादा था जिस कारण चोरी हुये सामान का पता नही चल सका था। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर मे चोरी का मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राम प्रकाश को सौंप दी थी। जिसने मामले की गहनता से जांच करते हुए रिलायंस सम्राट बाजार से सामान चोरी करने के आरोपियो की जगह जगह तलाश की परन्तु चोरी करने के आरोपी पुलिस के डर से छुपते फिर रहे थे। पुलिस के गुप्त सूचना मिली की रिलायंस सम्राट बाजार से सामान चोरी करने का एक आरोपी आर्यन पुत्र सतपाल वासी किर्ती नगर थानेसर इस समय रेलवे रोड कुरूक्षेत्र पर घूम रहा है। जिस सुचना के आधार पर एस आई रामप्रकाश ने अपनी टीम की सहायता से रेलवे रोड कुरूक्षेत्र से आर्यन पुत्र सतपाल वासी किर्ती नगर थानेसर को काबु करके पुछताछ की तो उसने बताया कि उसने वा अंकित पुत्र रामचन्द्र वासी गांव कारसा करनाल हाल किरायेदार पिपली ने मिलकर रिलायस मॉल से चोरी की थी। जो अंकित इस समय लाडवा रोड कुरूक्षेत्र पर मीट की एक दुकान पर बैठा है। जो पुलिस ने चोरी करने के दूसरो आरोपी अंकित को भी लाडवा रोड कुरूक्षेत्र से काबु करके गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपीयो को माननीय अदालत मे पेश करके माननीय अदालत ने दोनो आरोपियो को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया था। रिमाण्ड के दौरान दोनो आरोपियो ने रिलायंस सम्राट बाजार से चोरी किया हुआ सामान पुलिस को बरामद करवा दिया है।