देश के सभी जिला मुख्यालय पर लंबित मांगों को लेकर सौंपे जाएंगे ज्ञापन
इंद्री, 24 नवंबर। 26 नवंबर मंगलवार को राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के 500 जिलों में किसान जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन को लेकर इंद्री हल्का के गांव चौगामा में बैठक आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा किसान नेता सतीश चौगामा ने की। बैठक को प्रमुख तौर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किया जा रहा है। 26 नवंबर को देशभर में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। देश के सभी जिला मुख्यालयों पर लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। लंबित मांगें पूरी न होने के कारण किसानों में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने लगातार किसानों की मांगों की अनेदखी की है। अपनी लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए 26 नवंबर को देशभर में आंदोलन करने का आह्वान किया गया है जिसके तहत देशभर के करीब 500 जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने, एनजीटी के प्रदूषण कानून को समाप्त करवाना तथा पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकद्दमों को वापिस लेने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। उन्होंने प्राइवेट बिजली विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसे तुरंत वापिस ले। प्रीपेड मीटर व स्मार्ट मीटरों को लगाने का जोरदार विरोध किया जाएगा। किसानों पर जो पराली फूकने के आरोप में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापिस लिया जाए। लखीमपुर खीरी के दोषियों को सजा देना। आज की बैठक में किसानों से बढ़ चढकऱ आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया। 26 नवंबर को किसान, मजदूर, कर्मचारी एकत्रित होंगे और करनाल के गांधी चौक से लेकर जिला सचिवालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रोष जताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, चेयरमैन यशपाल राणा, जिला महासचिव सुरेंद्र बेनीवाल, युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र धूमसी, हल्का इंद्री प्रधान दिलावर सिंह डबकोली, नरेश कलसौरा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *