पिहोवा 25 नवम्बर – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने बताया कि उपमंडल पिहोवा में आमजन की समस्याओं का मौके पर निपटान करने के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों के आयोजन से विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।
एसडीएम अमन कुमार ने बताया कि आमजन की सहायता के लिए आयोजित समाधान प्रकोष्ठï शिविर बेहद कारगर सिद्घ हो रहे हैं। इससे लोगों को अपने कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। निर्धारित समय में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मिलते हैं, जिससे किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या का निवारण शीघ्र मिलता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक बीडीपीओ कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकायों से बकाया प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शा स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड और सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध संबंधी शिकायतों और बिजली/सिंचाई/जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा फसल अवशेषों के प्रबंधन से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।