-श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गांव अभिमन्युपुर(अमीन)में श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित
कुरुक्षेत्र,24 नवंबर : श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति (रजि.), खाटू धाम कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार रात्रि गांव अभिमन्युपुर(अमीन) के राधाकृष्ण मंदिर के समीप धर्मशाला में श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम मंदिर (कुरुक्षेत्र धाम) के मुख्य पुजारी आचार्य शंभु प्रसाद और सचिव अटल शर्मा ने बताया कि आयोजक वनखंडी खाटू श्याम संघ के सदस्यों ने श्याम पूजन किया। श्याम जी को 56 भोग पकवान लगाए गए जिसे सभी भक्तों को प्रसाद रूप में वितरित किया गया। श्याम भक्ति में चूर सभी ग्रामवासी खासकर वृद्ध महिलाएं मदमस्त होकर झूम उठे। गौरी-गणेश पूजन और माँ सरस्वती वन्दना से आरंभ हुए संकीर्तन में गायक मेरठ से गायक आयुष कंसल,कैथल से बहादुर सैनी और बब्बू चावला ने श्याम भजनों से समां बांधा। साथ ही हनुमान जी के भी भजन सुनाए गए। श्याम जी के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हुआ। कोई प्यार से मेरे श्याम को पुकारो…, पलकें ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे…, देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…,मेरे दुख के दिनों में वो बड़ा काम आता है…., सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया… और मैं तेरी हो गई रे सांवरिया सरकार… इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमी झूम उठे। भजनों के पश्चात श्याम जी को भोग लगाया गया। श्याम संकीर्तन में सभी भक्त भावविभोर होकर झूम उठे। चंदन का तिलक लगाकर पंक्तिबद्ध होकर सभी श्रद्धालुुओं ने दरबार में माथा टेका। समिति पदाधिकारियों ने श्याम भक्तों से निवेदन किया कि कुरुक्षेत्र खाटू धाम मंदिर विस्तार हेतु करवाए जा रहे निर्माण कार्य में सभी तन- मन- धन से सहयोग करें। श्री श्याम आरती में श्री श्याम आरती में प्रधान सुभाष सुखीजा,उप प्रधान एल डी कंबोज,सचिव अटल शर्मा,कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा,राजेश मोदगिल,आशीष चोपड़ा, विनीत राजपाल, हेमंत भारद्वाज,राजू छाबड़ा,अशोक शर्मा,अशोक अरोड़ा,ललित अत्री,डॉ.घनश्याम शर्मा,सतीश कारसा,लवकेश शर्मा,जतिन शर्मा,विजय गुलाटी,डा.प्रवीण शर्मा,अनिरुद्ध,साहिल शर्मा,नरेश सैनी बिशनगढ़,जतिन सैनी बिशनगढ़,शेर सिंह शेरा,कृष्ण कुमार, हिमांशु मल्होत्रा,अंशु,अनमोल,गौरव, शंटी,अंशुमान,सर्वेश,शुभम,कपिल सोनी और राजीव बारना आदि  शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *