लाडवा 23 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि आज चाहे शिक्षा हो, रोजगार हो, स्टार्ट अप हो, कौशल या खेल हो, प्रदेश के युवाओं को स्पोर्ट करने के लिए हर क्षेत्र में एक आधुनिक डायनमिक ईको-सिस्टम सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची उनकी प्रतिभा और कुशलता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा हैें।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी शनिवार को लाडवा के ब्राहम्ण, डूडा, डूडी, सलेमपुर, बरोट, बडाचपुर, बडौंदी गांव में आयोजित धन्यवाद समारोह में ग्रामीणवासियों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होेने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नाॅन स्टाप विकास कार्य हो रहे हैं। आप सबके आर्शीवाद से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, विकास कार्यों की गति को और तेज गति के साथ आगे बढाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प में हमें अपनी पूर्ण आहुति डालनी है। युवाओं को विकसित हरियाणा व विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करना है। विधानसभा चुनावों में आपका ऐतिहासिक और निर्णायक जनादेश मिला है, यह जनादेश सरकार की मौजुदा नीतियों में अटूट विश्वास का प्रतीक है।
उन्होंने सभी गांवों में आयोजित धन्यवादी सभाओं में हाथ जोडकर लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाडवा हल्के के लोगों ने प्रदेश को मुख्यमंत्री देकर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे तथा हल्के के लोगों की एक-एक समस्या का समाधान करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने लाडवा के सोन मंदिर में पंहुचकर पूर्जा अर्चना की। इस अवसर पर लाडवा नगरपालिका की चेयरमैन साक्षी खुराना, ब्राहम्ण गावं के  ज्ञान सिंह, डूडा गांव से अशोक कुमार, डूडी गांव से ऋषिपाल, सलेमपुर से पार्थ शर्मा, बरोट से आजाद शर्मा, बडाचपुर से संजीव तथा बडौंदी से बलवान सहित भारी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *