सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, मीडिया एवं साहित्य के क्षेत्र में मिलेंगे अवॉर्ड
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में 2 दिसंबर तक जमा करवाने होंगे आवेदन
करनाल, 23 नवम्बर। जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले लड़कियों को अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। अवॉर्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। उन्होंने बताया कि सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, मीडिया एवं साहित्य अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने वाली लड़कियां इस 9 श्रेणियों में दिए जाने वाले अवार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं।
सीमा प्रसाद ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण पहल है। इस बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए ताकि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लड़कियां अवॉर्ड हेतु आवेदन करें। उन्होंने बताया कि पात्र बालिकाएं महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, प्रथम तल, फायर ब्रिगेड कार्यालय, सेक्टर-4, करनाल व दूरभाष संख्या 0184-2270175 पर संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है।