जिला पुलिस ने चोरी करने के एक महिला आरोपी को किया गिरफतार । थाना शहर थानेसर पुलिस ने घर से जेवरात चोरी करने के आरोप मे जिला काकोरी युपी वासी एक महिला को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि दिनांक 21-11-24 को मुकन्द लाल वासी सैक्टर 13 कुरूक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसने एक महिला वासी जिला काकोरी युपी को अपने घर पर काम काज के लिए रखा था।  वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। पिछे से उस महिला कमरे से सोने व चाँदी के जैवरातो का बैग उठा कर दुसरे कमरे मे छुपा दिया था । घर पर वापिस आने के बाद उस महिला से जेवरातो के बैग बारें पुछताछ की तो उसने वह बैग बरामद करवा दिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच महिला एसआई रमनदीप कौर के सौंप दी थी। जिसने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी महिला को थाना सैक्टर-13 से काबु करके गिरफतार कर लिया है। जिसको माननीय अदालत मे पेश करके माननीय अदालत के आदेशानुसार 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

टावर से बैटरी चोरी करने के 2 आरोपी गिरफतार

जिला पुलिस ने टावर से बैटरी चोरी करने के आरोप मे 2 को किया गिरफतार । अपराध शाखा-1 ने टावर से बैटरी चोरी करने के आरोप मे अभिषेक पुत्र सुरेन्द्र पाल वा कमल वासीयान  गाँव मोहडी को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि राव कासिम वासी खेडी रागडान ने थाना शाहबात पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया था कि वह आर.एस. सेक्योरिटी कम्पनी मे बतौर सुपरवाईजर पद पर नियुक्त है। उनकी कम्पनी इन्डस टावर लि. कम्पनी के टावरो की सुरक्षा का कार्य करती है । उनका एक टावर गांव सम्मालखी मे लगा हुआ है। दिनाक 11.10.2024 को उन्होने टावर पर जाकर देखा की कम्पनी के 12 सैल बैटरी चोरी हो गए है । चोरी हुआ सामान तालाश करने की कोशिश कि तो उन्हे पता चला कि चोरी कमल कुमार वासी मोहरी और अभिषेक जो कि कबाडी का भी काम करता है इन व्यकियो ने अपने साथियो के साथ मिलकर की है । जिसकी शिकायत पर पुलिस ने थाना शाहबाद मे चोरी का मामला दर्ज करके जांच अपराध शाखा-1 को सौप दी थी। अपराध शाखा-1 को प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए बैटरी चोरी के आरोपी अभिषेक वा कमल वासीयान  गाँव मोहडी को शक के आधार पर काबु करके पुछताछ की तो उन्होने बताया कि टावर पर 19 बैटरी लगी हुई थी जिन मे से उन्होने 12 बैटरी चोरी की थी और चोरी करने के बाद उन्होने दीवार से बाहर पेडो के बीच मे बैटरीयो को छुपा दिया था। बैटरी छुपाने के बाद वो दोबारा से बैटरी चोरी करने के लिए गये तो वहा पर लोगो को आते देख कर वो वहा से भाग गये थे। जिनको अपराध शाखा-1 के मु.सि.  कृष्ण कुमार ने अपनी टीम की सहायता से काबु करके गिरफतार कर लिया है। चोरी की हुई बैटरीयो को पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियो को माननीय अदालत मे पेश करके माननीय अदालत के आदेशानुसार जेल भेज दिया है।

जान से मारने वा मारपीट करने के 2 आरोपी को किया शामिल तफतीश।

जिला पुलिस ने जान से मारने वा मारपीट करने के आरोप मे 2 को किया शामिल तफतीश । पुलिस चौंकी शहर शाहबाद ने जान से मारने वा मारपीट करने के आरोप मे लालू वा पुष्पेन्द्र वासी झुग्गी मारकंडा कालोनी जलेबी पुल शाहबाद को शामिल तफतीश करके पुछताछ की गई।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि मंगत वासी सत्यानगर महौला शाहबाद ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। दिनांक 13-10-24 को मुन्ना वासी झुग्गी बस्ती जलेबी पुल शाहबाद की शादी थी। उस शादी मे हरदीप का डी.जे लगा हुआ था। प्रोग्राम समाप्त होने के बाद वह मुन्ना के घर पहुंचा। उसके साथ अभिषेक वा गौरव वासी सत्यानगर शाहबाद जो डी.जे का काम देखते हैं भी थे। जब वह डी.जे को रेहडी में लोड करके नजदीक मारकंडा मन्दिर शाहबाद पहुंचे तो दर्शन सिंह वा मुन्ना वासी झुग्गी जलेबी पुल अन्य 2/3 लडको के साथ आये। जिन्होंने मुंह बांध रखे थे आते ही उसका रास्ता रोक लिया और कहां कि पुल के नीचे चलो कुछ बात करनी है। जिनके हाथों में लकडी के डन्डे/बिन्डे थे। जिन्होंने पुल के नीचे पहुंचते ही उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी शहर शाहबाद के एएसआई जिया सिंह को सौंप दी थी। जिसने मामले की गहनता से जांच करते हुई मारपीट करने वा जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे लालू वा पुष्पेन्द्र वासी झुग्गी मारकंडा कालोनी जलेबी पुल शाहबाद को मामले मे शामिल तफतीश करके पुछताछ की गई। जिन्होने पुछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग किये गये 2 डण्डे/बिण्डे पुलिस को बरामद करवा दिये है। जिनको पुछताछ के बाद जमानत पर रिहा किया गया।

नेशनल हाईवे पर खोले गए अवैध कट किए बंद, अवैध ढाबों और खोखा आदि अवैध कब्जा करने वालो पर चलाया विषेश अभियान।

शहर भर में जाम ना लगे और यातायात सुचारु रुप से चल सके इसी उद्देश्य को लेकर नेशनल हाईवे की टीम, ट्रैफिक एसएचओ निरीक्षक सुखदेव वा नेशनल हाईवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाईवे पर किए गए अवैध कटो को बंद किया गया ।

जानकरी देते हुए थाना यातायात प्रभारी सुखदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश मे काम करते हुए पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 की टीम वा नेशनल हाईवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाईवे पर किए गए अवैध कटो और अवैध कब्जे को हटाया गया है और साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 से ज्यादा वाहनों के चालान भी किया गये। उन्होने बताया कि सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए नेशनल हाईवे पर अवैध कटों को बंद करने का काम शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे की टीम, ट्रैफिक एसएचओ निरीक्षक सुखदेव वा नेशनल हाईवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा नेशनल हाईवे 44 का मुआयना किया गया था। सर्वे के दौरान सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल हाईवे पर अवैध कट को बंद करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे। उन्होने बताया कि नेशनल हाईवे पर जगह जगह पर अवैध कट खोले गए हैं, जिनसे हादसे होने का खतरा बना रहता है। वाहन चालक इन अवैध कटों से अचानक ही हाईवे पर आ जाते हैं। अपनी दिशा में स्पीड से आ रहे वाहन चालक को सतर्क होने का भी मौका नहीं मिलता और हादसा हो जाता है। अवैध कटों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कदम उठाया गया है और अवैध कटों को बंद करने का काम शुरू हो गया है जिसमे जिला कुरूक्षेत्र के करनाल बोर्डर से अम्बाला बोर्डर तक 7/8 कटो को बंद किया गया तथा बाकी बचे कटो को शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त शहर के बस स्टैंड चौक, मोहन नगर चौक, पेहवा चौंक पेहवा पर अवैध पार्किंग तथा अवैध अतिक्रमण के भी हटाया गया । रेहड़ी पटरी वालों को भी सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान 50 से ज्यादा वाहनो के चालान काटे गए हैं। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिससे कि शहर में कहीं भी जाम ना लगे और यातायात सुचारु रुप से चल सके। इसके अलावा इन अवैध ढाबों अथवा खोका का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व कोई आपराधिक वारदात को अंजाम न दे सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मध्य नजर यह कार्रवाई की गई है। वहीं लोग अतिक्रमण ना करें इसके लिए उनके द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

पुलिस खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को नशे के प्रति कर रही जागरूक

जिला पुलिस टीम ने डेरा रायवाला में खिलाडियों के साथ खो-खो व थाना गुजरां मे खेला क्रिकेट मैच

जिला पुलिस नशे पर अंकुश लगाने और युवाओं को नशे की बुराई से बचाने के लिए खेलों के प्रति रूचि पैदा कर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला के दिशा निर्देशानुसार पुलिस चौंकी प्रभारी गुमथला गढु राज कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव थाना गुजरां में पहुंचकर युवा खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट मैच तथा थाना झांसा पुलिस टीम ने  डेरा रायवाला मे खो-खो मैच खेल कर खेलकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया तथा युवाओं को नशे के बारे में जागरूक किया।

 जानकारी देते हुए थाना झांसा प्रभारी एसआई गुलाब सिंह ने डेरा रायवाला मे खो-खो मैच खेलता हुए युवाओ को बताया कि खिलाड़ियों से कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है। शराब, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोइन अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य की हानि होती है। साथ साथ धन की हानि होती है। जो खो-खो मैच बाद मे बच्चों ने 8-6 से जीता।

पुलिस चौंकी प्रभारी गुमथला गढु राज कुमार ने थाना गुजरां मे क्रिकेट मैच खेलते हुए युवाओ को बताया कि नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं। बाद मे नशे की पुर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते है। जिसमे नौजवान चोरी, स्नेचिंग, लुट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातो के अंजाम देते है। जिसके कारण उनका हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमे नशे से शुरूआत मे ही लडना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थय व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। उन्होने खो-खो मैच खेल रहे युवाओ व आमजन को नशे के खिलाफ कमेटी बनाने के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि युवा देश की शान है। युवाओ को नशे से दूर रहकर समाजहित व देशहित में कार्य करने चाहिए वंही युवाओ को खेलो में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कब्बडी, क्रिकेट, बालीवाल, फुटबाल जैसी खेलें खेलनी चाहिए। ओर नशा जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए नशा मुक्त समाज हम सब के मिलकर चलने से ही बनेगा । उन्होने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी, नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना भी दे। सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी । क्रिकट मैच खेलते हुए गांव थाना गुंजरा ने पहली पारी मे 145 रह बनाए जिसकी एवज मे पुलिस चौंकी गुमथला गढु की टीम केवल 105 रन बना कर ऑल ऑउट हो गई। पुलिस टीम के ऑल ऑउट होने के बाद चौकी ईन्चार्ज गुमथला गढु राज कुमार ने कहा कि क्रिकेट मैच खेलने मे बहुत मजा आया, यदि गांव गुजंरा नशा मुक्त होता है तो पुलिस की सबसे बडी जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *