डेंगू की रोकथाम के लिए रखें साफ-सफाई का विशेष ध्यान, घरों व आसपास इक_ा न होने दें पानी
करनाल, 22 नवंबर। सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रतिदिन घर-घर जाकर टंकी, कूलर, गमले, कंटेनर आदि चेक कर रही है। इसके लिए करनाल शहर में 16 टीमें व गांवों में 150 टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी देती हैं तथा डेंगू से बचाव के लिए एंटी लारवा व सोर्स रिडक्शन गतिविधियां करती हैं। इसके साथ-साथ बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिका भी बनाई जाती है। जिन घरों में मच्छर का लारवा पाया जाता है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम नोटिस भी देती है। जिस क्षेत्र में डेंगू के पॉजिटिव केस पाए जाते हैं, वहां पर नगर निगम की टीम के सहयोग से फॉगिंग की जा रही है।
बॉक्स: डेंगू की रोकथाम के लिए क्या करें, क्या न करें
सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए घरों में हर रविवार को तथा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ड्राइंग डे (सुखाने का दिन) मनाएं और सभी पानी के कंटेनर, कूलर, ओवरहेड और ग्राउंड टैंक, रेफ्रिजरेटर की पिछली ट्रे, फूलों के गमले, पक्षियों के स्नान आदि के बर्तन खाली कर दें व उन्हें उल्टा करके रखें ताकि उनमें पानी जमा न हो पाए व खाली पड़े टायरों में सुराख कर दें। ओवरहेड पानी की टंकी और अन्य घरेलू पानी के कंटेनर को ढकें, कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी के नीचे सोए, पूरी बाजू के कपड़े पहनें तथा बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें। उन्होंने कहा कि घरों के अंदर और आसपास के गड्ढों, निचली सतहों आदि में एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी जमा न होने दें। यदि किसी कारणवश पानी की निकासी न हो, तो उसमे थोड़ा मिट्टी का तेल, काला तेल, डीजल इत्यादि डाल दें ताकि मच्छर का लारवा पनपने न पाएं। टायर, ट्यूब, प्लास्टिक कंटेनर, पॉलीथीन बैग, डिस्पोजेबल कप, गिलास आदि जैसी बेकार वस्तुओं को खुले में या छत पर न फेंकें। यदि खुले में पड़ी बेकार वस्तुओं को हटाना संभव न हो, तो उन्हें ढंक कर रखें ताकि उनमें बारिश का पानी जमा न हो। कूलर में पानी न भरें, यदि वह उपयोग में न हो। एस्पिरिन, ब्रूफेन आदि जैसी दवाएं खुद से न लें। बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल का प्रयोग करें तथा तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर खून की जांच करायें।