राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2024 पर मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका।
करनाल, 22 नवंबर।
 जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसम्बर तक माय भारत पोर्टल पर आयोजित किया जाएगा। देशभर से चुने हुए 3000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
उन्होंने  बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की थी। इसी विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल कराने का अवसर होगा। इससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी।
 प्रतियोगिता का आयोजन चार-चरणों होगा।
जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम पुनर्कल्पित युवा महोत्सव है। जिसमें भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी प्रेरित करने की चार चरणों में प्रतियोगिता शामिल है।
पहला चरण : विकसित भारत प्रश्नोत्तरी।
उन्होंने बताया प्रतियोगिता के प्रथम चरण में मेरा युवा भारत (द्धह्लह्लश्च://द्व4ड्ढद्धड्डह्म्ड्डह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ/) प्लेटफॉर्म पर 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी।
दूसरा चरण : निबंध और ब्लॉग लेखन।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे विकसित भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे। यह प्रतियोगिता एमवाई भारत प्लेटफार्म पर भी आयोजित की जाएगी।
 तीसरा चरण : विकसित भारत विजन पिच डेस्क- राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के चयन के लिए विभिन्न विषयों पर टीमों का गठन करेगा।
चौथा चरण :भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप।
उन्होंने बताया कि विभिन्न थीम-आधारित राज्य स्तरीय टीमें 11 और 12 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *