भारत आज दुनिया का सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश – नायब सिंह सैनी
हमारा लक्ष्य- युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान तथा गरीब वर्ग को सशक्त बनाना
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हरियाणा के युवाओं की रहती है सराहनीय भागीदारी
कुरुक्षेत्र 22 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प में हमे अपनी पूर्ण आहुति डालनी है। युवाओं को विकसित हरियाणा व विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करना है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में आयोजित जिलास्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर के सभागार में साईंस मेले का अवलोकन भी किया और विजेता प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों द्वारा जिला युवा उत्सव में दी जा रही प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस युवा शक्ति को देश की शक्ति बनाकर भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र का पहला स्तंभ माना है। उनका मानना है कि विकसित, भव्य और दिव्य भारत का निर्माण करने के लिए हमें चार अमृत स्तम्भों को और मजबूत करना होगा। ये अमृत स्तम्भ हैं – हमारी युवा शक्ति, हमारी नारी शक्ति, हमारे किसान तथा मध्यम व गरीब वर्ग।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र के तहत जो वायदे किए गए हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खरखौदा में आईएमटी की तर्ज पर अगले पांच वर्षों में दस जिलों में आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य है और इन आईएमटी में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा। हरियाणा के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश-विदेश में धाक जमाई है। युवा राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में सफल हो रहे हैं। नीट और जे.ई.ई. जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में भी हरियाणा के युवाओं की संख्या उल्लेखनीय रहती है। सी.बी.एस.ई. की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में हमारे बच्चे टॉप-10 में ज्यादातर स्थान प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं ने खेलों में भी अपनी उपलब्धियों से देश-विदेश में सफलता के झंडे गाड़े हैं। पेरिस ओलंपिक-2024 में देश के 6 पदकों में से हरियाणा के खिलाडिय़ों के 4 पदक हैं। इसी प्रकार पैरालम्पिक में देश को मिले 29 पदकों में से 8 पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों के हैं। हमें अपने इन सब बेटे-बेटियों पर गर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को 10 वर्ष हो गए हैं। इन 10 वर्षों में हमने पूरा प्रयास किया है कि युवाओं को सफलता पाने के लिए खुला आसमान दें, ताकि युवा आने वाली हर रूकावट से पार पा सकें। आज चाहे शिक्षा हो, रोजगार हो, स्टार्टअप हो, कौशल या खेल हो, प्रदेश के युवाओं को स्पोर्ट करने के लिए हर क्षेत्र में एक आधुनिक डायनामिक इको-सिस्टम सरकार द्वारा तैयार किय जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। युवाओं के लिए हाथ के हुनर से कमाल करने वाले नौजवानों की मदद के लिए जहां पी.एम. विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है, वहीं देश का पहला स्किल विश्वविद्यालय श्री विश्वकर्मा के नाम पर खोला गया है, ताकि प्रदेश के युवाओं को स्किल से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का मिजाज भी युवा है और अंदाज भी युवा है। जो युवा होता है, वह पीछे नहीं चलता, वह स्वयं लीड करता है। युवाओं के लिए यह समय सपनों को विस्तार देने का है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि आज युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। बिना खर्ची-पर्ची के योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि युवा आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है। जिस भी चैलेंज को पूरा करना चाहते हैं, हमारी सरकार उसमें आपका पूरा साथ देगी। फिर चाहे शिक्षा की बात हो, स्किल डेवेलपमेंट की बात हो, स्वयं रोजगार के लिए मदद की बात हो अथवा विदेश में जाने की बात हो, हर कदम पर सरकार आपको अति-आधुनिक ज्ञान व कौशल प्रदान करने व आर्थिक सहायता भी देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में सरकार ने दो लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि विदेशों में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है। युवा कई बार विदेश भेजने का झांसा देने वाले जालसाजों के जाल में फसकर डंकी रूट से विदेश जाते हैं। युवा ऐसे जालसाजों के झांसे में न आएं। प्रदेश सरकार ने डंकी रूट की इस समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में कार्य किया है। इस दिशा में हमने युवाओं को विदेशों में शिक्षा व रोजगार दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया है। हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। जब हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे, तब हरियाणा संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 तक के सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘हरियाणा कौशल विकास मिशन’ के तहत एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया है, ताकि युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें। कौशल प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत राज्य में अलग से एम.एस.एम.ई. विभाग का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में बहन-बेटियों की बराबर की हिस्सेदारी रही है। सरकार द्वारा उन्हें सशक्त बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रोन प्रौद्योगिकी और नमो ड्रोन दीदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस दिशा में ‘ड्रोन दीदी योजना’ के प्रथम चरण में 500 गांवों में 500 स्वयं सहायता समूहों को 8 लाख रुपये तक की कीमत का ड्रोन मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें और समाज को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
इससे पहले एसडीआईटी पंचकुला के डीजी विवेक अग्रवाल ने आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा के स्टेट डायरेक्टर डा. गुरमेल सिंह बाजवा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद की चेयर पर्सन कंवलजीत कौर, वरिष्ठï भाजपा नेता जय भगवान शर्मा, सुभाष कलसाना, निदेशक डा. विवेक अग्रवाल, डा. गुरमेल सिंह बाजवा, मैक के निदेशक नागेंद्र शर्मा, प्रिंसीपल आईटीआई जगमोहन, नेहरू युवा केंद्र से जिला यूथ अधिकारी मीशा, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बॉक्स
जिलास्तरीय युवा उत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
ग्रुप फॉल्क डांस में प्रथम पुरस्कार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, द्वितीय पुरस्कार राजकीय आईटीआई कुरुक्षेत्र तथा तीसरा पुरस्कार राजकीय आईटीआई शाहबाद को मिला। फॉल्क सोलो डांस में प्रथम पुरस्कार ईशा व आकाश, द्वितीय पुरस्कार शिल्पा को मिला। गु्रप फॉल्क सांग में प्रथम पुरस्कार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, द्वितीय पुरस्कार राजकीय पोलटैक्निक कुरुक्षेत्र तथा तीसरा पुरस्कार राजकीय आईटीआई कुरुक्षेत्र को मिला। सोलो फॉल्क सांग में प्रथम शुभम, द्वितीय नेहा और तीसरा पुरस्कार ईशा रानी को मिला। स्टोरी राईटिंग में प्रथम पुरस्कार रजनी, द्वितीय अलीशा व तीसरे स्थान पर दामिनी रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्फुर्ति, द्वितीय सिमरनजीत कौर और तीसरे स्थान पर देवेंद्र लोंगिया रहे। डेक्लामेशन में प्रथम उपासना, द्वितीय सागर शर्मा, तृतीय हिमानी गोयल रहे। फोटोग्राफी में प्रथम अकांक्षा, द्वितीय किरणदीप कौर और तीसरे स्थान पर कुशप्रीत कौर रही। पोयट्री में प्रथम सागर शर्मा, द्वितीय मिली तथा तृतीय काजल रहे। साईंस प्रोजेक्ट में प्रथम राघव, द्वितीय रमजान व तृतीय पुरस्कार नैंसी को मिला।