करनाल, 21 नवम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका के निर्देश पर निरीक्षण गृह कन्या एवं नारी निकेतन की लड़कियों ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना के नेतृत्व में यहां सेक्टर 14 स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव का दौरा किया। दौरा का उद्देश्य नारी निकेतन की महिलाओं व लड़कियों को बाहरी सामाजिक वितरण से जोड़े रखना था।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी ने यहां गृह कन्या तथा नारी निकेतन का निरीक्षण किया था। उन्हें बताया गया कि नारी निकेतन में रह रही युवतियों में पांच-छह बधिर भी हैं। ये करीब दस सालों से संस्था में रह रही है। इनके घर का कोई अता-पता नहीं है। संस्था के भीतर ही रहने के कारण से बाहरी सामाजिक वातावरण से अनभिज्ञ सी हैं। इस पर एडीसी ने इन्हें बाहरी सामाजिक वातावरण से जोड़ने के लिए दौरा के निर्देश दिये।
निरीक्षण गृह कन्या एवं नारी निकेतन की लड़कियों व महिलाओं ने युवा महोत्सव के प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसी कार्यक्रमों में ले जाने का अनुरोध किया। दौरे को सफल बनाने में पुलिस का भी अपेक्षित सहयोग रहा। दौरे के समय युवतियों के साथ अधीक्षक श्रीमती संध्या के अलावा हाउस मदर रजनेश, सहायक ललिता आदि मौजूद रही।