रेवाड़ी /रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश में कार्य करते सीआईए-II धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने बावल ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग कर लुटपाट करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नं 21 सूर्यानगर निवासी सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई है।
डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण ने प्रेसवार्ता में बताया कि गत 11 नवम्बर को बावल के नुनकरण गेट के पास कोमल ज्वैलर्स की दुकान पर कुछ नकाबपोश बदमाशो ने ज्वैलर्स के बेटे पर फायरिंग कर लूट की वारदात की थी। इस वारदात में ज्वैलर्स के बेटे हितेन्द्र को दांए पैर में गोली लगी थी। पुलिस द्वारा पीड़ित ज्वैलर प्रीतम सिंह की शिकायत पर थाना बावल में मुकदमा नंबर 365 11 नवंबर को धारा 309(4), 109,3 (5) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। जो इस वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने मौका पर पहुंचकर वारदात में संलिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। डीएसपी बावल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरी अगुवाई में सीआईए की पांच टीमें गठित की थी। गठित टीमो में सीआईए इंचार्ज रेवाड़ी निरीक्षक सुमेर सिंह, सीआईए इंचार्ज धारूहेड़ा निरीक्षक योगेश हुड्डा, सीआईए इंचार्ज कोसली उप निरीक्षक सुभाष चन्द व प्रबंधक अफसर थाना बावल निरीक्षक लाजपत शामिल थे। जो इस मामले में सीआईए-II धारूहेड़ा पुलिस टीम ने बुधवार को वारदात में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नं 21 सूर्यानगर निवासी सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग किया है पुलिस ने एक रोडमैप तैयार किया। पुलिस ने कई गांवों में आरोपियों की तलाश के लिए कांबिंग भी की। पुखता सुराग लगने के बाद पुलिस ने आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे व सचिन उर्फ चीनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को पेश अदालत करके उचित पुलिस रिमांड लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लूट की इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिनको जल्द काबू करके उनसे लूटे हुए जेवरात और नकदी को बरामद की जायगी।
डीएसपी बावल ने बताया कि आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे के खिलाफ पहले भी जिला गुरुग्राम के थाना फरुखनगर व भोंडसी में हत्या, मारपीट व प्रिंजनस एक्ट के 3 मामले दर्ज है। थाना फरुखनगर में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे को उम्रकैद की सजा मिली थी और वह इस मामले में करीब साल भर पहले परोल पर जेल से बाहर आया था, तब से आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *