करनाल 20 नवंबर। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के बीएफएसआई तीसरे और चौथे सेमेस्टर के 9 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मेरिट में प्रथम स्थान बनाकर एक बार फिर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. शशि मदान ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर के छात्र हितेश ने 69.5 प्रतिशत अंक के साथ विश्वविद्यालय में पहला, चंचल चौधरी ने 66.8 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा, इशनूर 64.1 प्रतिशत अंकों के साथ छठा, टीना ने 60.8 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, हर्षदीप ने 60. 7 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां, करण में 58.5 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां तथा चंचल ने 56.2 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में दसवां स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज पहुंचने पर प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने मेरिट में आए सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ सभी को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। प्राचार्या प्रो. शशि मदान ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने दोहरी सफलता प्राप्त करते हुए बीएफएसआई चौथे सेमेस्टर में भी हितेश ने 65.3 प्रतिशत अंकों के साथ पहला तथा इशनूर ने 62.6 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग की अध्यक्षता प्रो. चेष्टा अरोड़ा, प्रो. राबिया विर्क, डा. देवी भूषण, प्रो. भावना शर्मा, प्रो. पवनदीप, प्रो. मनीष, प्रो. प्रशांत शर्मा, प्रो. रमनप्रीत भट्टी, प्रो. अर्शिया, प्रो. बिन्दु तथा अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *