जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खेड़ी मारकंडा में 7 करोड़ की लागत से सीवरेज पाईप लाईन, शहर में 2 करोड़ रूपए की लागत से पीने के पानी सप्लाई की परियोजना, शहर में सीवरेज व्यवस्था पर खर्च होगा 1 करोड़ 27 लाख का बजट
कुरुक्षेत्र, 19 नवम्बर: पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के नागरिकों को गन्दे पानी की निकासी और गन्दे पानी का ट्रीटमेंन्ट करने के लिए खेड़ी मारकंडा में नए एसटीपी प्रोजैक्ट का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए टैंडर खोल दिया हैं। इस प्रोजैक्ट पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 करोड़ 64 लाख रूपए का बजट खर्च किया जाएगा।
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरस्वती नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव खेड़ी मारकंडा में 12.50 एमएलडी की क्षमता वाला नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। इस कार्य पर 18 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस योजना को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से टेक्निकल बिड को खोल दिया हैं। अब इस टेक्निकल बिन्दूओं को लेकर कमेटी मंथन करेगी। इससे पहले भी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरकातारी रोड पर 25 एमएलटी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग का 15 एमएलटी की क्षमता वाला एसटीपी परियोजना को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि एसटीपी के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने गांव खेड़ी मारकंडा में सीवरेज पाईप लाईन की सौगात देने का काम किया हैं। इस गांव में जल्द ही लोगों को सीवरेज की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना के लिए प्रदेश सरकार ने 7 करोड़ रूपए की बजट पास किया हैं और इस परियोजना का भी टेक्निकल टैंडर खोल दिया है और वित्त बिड 22 नवम्बर को खोल दी जाएगी। विभाग का प्रयास है कि एक महीने के अन्दरर सीवरेज की पाईप लाईन डालने का काम शुरू कर दिया जाए।
शहर में सीवरेज पाईपलाईन बिछाने पर खर्च होगा 1 करोड़ 27 लाख रूपए का बजट
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से थानेसर शहर में अलग अलग जगहों पर सीवरेज पाईप लाईन बिछाने के लिए 1 करोड़ 27 लाख रूपए का बजट जनस्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिया गया हैं। इस कार्य को शुरू करने के लिए बकायदा टैंडर खोल दिया हैं।
पीने के पानी की सप्लाई परियोजना पर खर्च होगा 2 करोड़ रूपए का बजट
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने की परियोजना को भी अमलीजामा पहना दिया गया हैं। इस परियोजना पर 2 करोड़ रूपए का बजट खर्च होगा और इस परियोजना के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार ने जनस्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं।