जिला स्तरीय किसान मोर्चा की बैठक कर तैयार की रूपरेखा, लगाई ड्यूटियां
करनाल 16 नवंबर। आने वाली 26 नवंबर को राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में किसान जिला मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। इसी आह्वान के तहत करनाल जिले में भी आंदोलन किया जाएगा। जिसको लेकर शनिवार को दीनबंधु सर छोटूराम किसान भवन में जिला स्तरीय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक का आयोजन किया गया आज की बैठक में भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा, सर्व कर्मचारी संघ, सीटू, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भाकियू प्रदेश सरंक्षक प्रेम चंद शाहपुर ने की। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। जिसको लेकर देशभर के किसानों में लगातार रोष पनप रहा है। 26 नवंबर को देशभर में आंदोलन करने का आह्वान किया गया है। किसान नेता शाहपुर ने बताया कि किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने, एनजीटी के प्रदूषण कानून को समाप्त करवाना तथा पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकद्दमों को वापिस लेने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। सभी संगठनों के नेताओं ने प्राइवेट बिजली विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसे तुरंत वापिस ले। प्रीपेड मीटर व स्मार्ट मीटरों को लगाने का जोरदार विरोध किया जाएगा। किसानों पर जो पराली फूकने के आरोप में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापिस लिया जाए। लखीमपुर खीरी के दोषियों को सजा देना। आज की मीटिंग में 26 नवंबर को होने वाले आंदोलन को लेकर सभी संगठनों की डयूटियां लगाई गई और आंदोलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। पराली जलाने के आरोप में किसानों पर जो मुकदमे दर्ज किए और स्मार्ट मीटर लगाने का जो फैसला सरकार ने लिया है वह दिल्ली में एसकेएम के साथ हुए समझौता का उल्लंघन है। 26 नवंबर को किसान, मजदूर, कर्मचारी सभी गांधी चौक पर एकत्रित होंगे ओर वहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचेंगे और अपनी मांगों से संबंधित उपायुक्त महोदय को सौंपा जाएगा।

5 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
26 नवंबर के आंदोलन को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिनमें सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर, किसान सभा से अशोक कुमार अरोड़ा, भाकियू से श्याम सिंह मान व सुरेंद्र सांगवान और सीटू से जगपाल राणा को शामिल किया गया। यह कमेटी कार्यक्रम के क्रियान्वन हेतु गठित की गई है।

ये रहे मौजूद
इस बैठक में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगमाल सिंह, चेयरमैन यशपाल राणा, भाकियू के जिला प्रधान सुरेन्द्र घुम्मन, महासचिव सुरेंद्र बैनीवाल, किसान सभा से सतबीर सिंह सिंधड, किसान सभा सचिव कुलदीप सिंह, रामफल नरवाल, बाबूराम डाबरथला, रमेश कुमार, दिलावर सिंह, विनोद राणा, गुलजार सिंह व रणजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *