करनाल, 16 नवंबर। हरियाणा वाल्मीकि जागृति मिशन के गठन को लेकर शनिवार को कर्ण लेक ओसीएस पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय संसद के पूर्व निदेशक अशोक कुमार बिरला व समाजसेवी जयपाल चनालिया ने की। बैठक में डॉक्टर धर्मेंद्र कागड़ा को प्रदेश अध्यक्ष, विक्रम चनालिया को महासचिव तथा एसडीओ रणधीर सिंह गिल को कोषाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सुभाष बुम्बक ने रखा जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसी प्रकार से अशोक बिरला को मुख्य संरक्षक व रघुबीर गागट को प्रदेश का मुख्य मीडिया सलाहकार चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस मौके पर डॉक्टर धर्मेंद्र ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है, उनका निर्वहन पूरी इमानदारी व निष्ठा से समाज के हित में करूंगा, कभी भी समाज की कहीं भी अनदेखी नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि समाज के हितों के लिए हमेशा यह संगठन आगे बढक़र संघर्ष करेगा। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि संगठन के साथ मिलकर समाज के अधिकारों को सुरक्षित रखने में अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए अनुसूचित जाति के आरक्षण उपवर्गीकरण किए जाने पर 24 नवंबर को प्रात: 10 बजे एकलव्य स्टेडियम, जींद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा डीएससी समाज के योद्धाओं का धन्यवाद महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।

इस अवसर पर सुभाष बुम्बक, प्रो. विजय कुमार, मनोज परोचा चिड़ाव, एसडीओ करनैल सिंह गिल, सूबेदार जसराज, राजेंद्र चनालिया जुंडला, बुधराम ऊंचा समाना, मुकेश नीलोखेड़ी, आजाद बलड़ी, डॉ. जसवीर पंवार, सतीश कुमार, संजय सौदा, विकास कुमार, अंकित चौहान, सतीश कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *