गुरु पर्व पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन के नेतृत्व में और नगर निगम की टीम ने वार्ड 2 में चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
करनाल,15 अक्टूबर –  
           बुलंद हौसलों के सामने कोई समस्या नहीं टिकती और अगर ठान लिया जाए तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। इसी सोच को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने गुरु पर्व के अवसर पर वार्ड 2 में बुड्ढा खेड़ा चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया। टीम का नेतृत्व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने किया। उनके साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा नेता और नगर निगम की टीम ने दो घंटे तक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर गंदगी का सफाया कर दिया। स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वयंसेवकों ने कुछ समय में ही ऐसे स्थान को पूरी तरह चमका दिया जहां झाड़ियां, गोबर और गंदगी का साम्राज्य पसरा हुआ था। सुबह सवेरे क्षेत्र में इतने लोगों को देखकर पहले तो कॉलोनीवासी हैरान हुए लेकिन जब उन्होंने देखा कि यह लोग उनके क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के लिए आए हैं तो वह भी टीम के साथ जुड़ गए और गुरुद्वारे से लेकर कलंदर पीर तक क्षेत्र को गंदगी मुक्त कर दिया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है और यह दिन हमारे लिए बहुत विशेष है क्योंकि गुरु नानक देव जी आज के दिन इस धरती पर मानवता की भलाई के लिए अवतरित हुए थे। गुरु नानक जी ने हमेशा लोगों को अपने अंदर और बाहर दोनों तरह की गंदगी को मिटाने के साथ समाज सेवा का संदेश दिया। आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर आगे चलने की जरूरत है। सुभाष चंद्र ने कहा कि अगर हम सब ठान लें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। जब तक हम समस्या की अनदेखी करते रहेंगे तो समस्या और बड़ी होती जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम ने जो संदेश दिया है वह केवल प्रतीकात्मक है बाकी दिन क्षेत्र के लोगों को स्वयं ही यहां साफ सफाई रखनी पड़ेगी।
सुभाष चंद्र ने कहा कि सभी नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक होने चाहिए। जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकता है या खुले में कूड़ा डालता है,उसको सामाजिक तौर से टोकना चाहिए। सार्वजनिक रूप से टोकने पर लोगों की समझ में बात भी जाएगी और स्वच्छता अभियान की सफलता को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। अपने मकान,दुकान व प्रतिष्ठान का सारा कूड़ा-कचरा डस्टबिन में इकट्ठा करें और वह डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए। जिस दिन प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता की आदत हो जाएगी,तब हमारा क्षेत्र, गांव, शहर और देश सुंदर बनेगा।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुनील गोयल, मण्डल अध्यक्ष सुनील गुप्ता और स्वच्छ भारत मिशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।   हमें भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग देने की आदत डालें। उन्होंने नागरिकों से कूड़ा उचित स्थान पर डालने, अपने क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखने और पालीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही।
इस अवसर पर सीएसआई सुरेंद्र चोपडा,  भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल,  इलम सिंह, सुनील गुप्ता, योगेन्द्र मेहला,राजेंदर चौधरी, विनय पोसवाल, विजय शाह,अविनाश अरोड़ा, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, विकास महंत,लक्ष्मण चौहान,विजय,कर्मवीर कल्याण,एडवोकेट रवि चौहान,अलका चौधरी, सतीश कश्यप,गौरव कश्यप, धनसिंह,कमल शर्मा, दीपक वाल्मिकी,संजय भाटिया,राज कपूर सैनी, सुनेहरा सिंह,पवन कुमार,नरेंद्र कुमार,विक्की सैनी,धर्मपाल, महेंदर वाल्मिकी,अशोक, गौरव, गुलशन,एसआई ऊषा व गुरदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *