अधिकारियों को दिए समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश, सभी समस्याओं का किया जाएगा प्राथमिकता पर समाधान
लाडवा 15 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को लाडवा स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याओं को सुनने का काम किया और कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका समाधान शीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया विषेश तौर पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं व आमजन को गुरू नानक देव जी के 555वें प्रकाश पव्र्र की बधाई भी दी। इस दौरान लोगों ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों की स्थिति ठीक न होने बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों से सम्बंधित जहां पैच वर्क का कार्य करवाया जाना है, उसे प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो सड़के बनाई जानी हैं, उसका भी एस्टीमेट तैयार करें ताकि सडकों से सम्बंधित कार्य को बेहतर समन्वय के साथ करवाया जा सके। इस दौरान लोगों ने लाडवा सरकारी अस्पताल में स्टाफ की कमी बारे, राक्षी नदी के किनारों को पक्का करवाए जाने बारे, बरोट स्थित पीएचसी के अधूरे कार्य को पूरा करवाने बारे, बुजुर्गों की पैंशन गांव में ही देने बारे, इंद्री रोड पर लाईटिंग न होने बारे, फैमिली आईडी की समस्या बारे, पार्कों में ओपन जिम से सम्बंधित उपकरण ठीक करवाए जाने बारे तथा अन्य समस्याओं के निदान बारे मुख्यमंत्री के समक्ष आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं व आमजन को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या शेष नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने नशे से सम्बंधित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि कहीं पर भी अवैध नशे की बिक्री नहीं होनी चाहिए। नशे से सम्बंधित जो भी शिकायत उनके संज्ञान में आए, उस पर तुरंत कार्यवाही करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा, पशुधन बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, लाडवा नगरपालिका की चेयरमैन साक्षी खुराना, नायब सिंह पटाकमाजरा, डा. गणेश दत्त के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।