पहले दिन तीन विधाओं में जीता प्रथम स्थान,
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र, 13 नवंबर। आईबी महाविद्यालय पानीपत में आयोजित 45वें अंतरक्षेत्रीय युवा महोत्सव में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा छात्र कलाकारों ने पहले दिन इतिहास रचते हुए तीन विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस असवर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विजेता प्रतिभागियों सहित सभी केयू टीम के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत युवा कलाकारों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने 13-14 नवंबर को आयोजित होने वाली विधाओं के लिए युवा कलाकारों को शुभकामनाएं दी।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय युवा महोत्सव में पहले दिन 34 महाविद्यालयों की 108 टीमों ने 18 विधाओं में प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में केयू टीम ने क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो स्वर वाद्य एवं ताल वाद्य दोनों में तथा ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हरियाणवी ग्रुप सोंग में द्वितीय, पोस्टर मेकिंग तथा रंगोली विधा में तीसरा स्थान हासिल कर केयू को गौरवान्वित किया है। इन विधाओं में केयू यूटीडी व आईआईएचएस के 56 विद्यार्थियों सहित 27 संगतकार शामिल रहे।
इस अवसर पर केयू युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला सहित कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल, डॉ. मीनाक्षी सुहाग तथा डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. जया, डॉ. पूनम डबास, डॉ. दिविज गुगनानी, डॉ. वीर विकास, डॉ. राज रतन, शिखा, डॉ. हरविन्द्र सिंह राणा सहित कलाकार प्रतिभागी मौजूद रहे।