एसडीएम अनुभव मेहता व चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, प्रबंधों का लिया जायजा
करनाल, 13 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर माता प्रकाश कौर वाणी एवं श्रवण निशक्त जन कल्याण केंद्र करनाल, में वीरवार, 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर करीब 25 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित सभागार कक्ष का उद्घाटन भी किया जाएगा।
राज्यपाल के आगमन व कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम अनुभव मेेहता व वाणी एवं श्रवण निशक्त जन कल्याण सोसायटी हरियाणा, पंचकूला की उपाध्यक्ष एवं चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने संयुक्त रूप से बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह हम सब का परम सौभाग्य है कि बाल दिवस के अवसर पर माता प्रकाश कौर वाणी एवं श्रवण निशक्तजन कल्याण केंद्र करनाल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मूक एवं बधिर बच्चों के साथ उत्सव मनाएंगे और उनको अपना आशीर्वाद देंगे। ऐसे में राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे तथा पुरस्कार एवं मिठाई भी वितरित की जाएगी।