रेवाड़ी नगर परिषद की ओर से बुधवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत नप की टीम ने शहर के मुख्य मुख्य बाजारों में से दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। अतिक्रमण घटना के बाद शहर की सड़क चौड़ी और बाजार काफी खुले खुले नजर आए। अपनी दुकान से ज्यादा बाहर सड़क रोककर बैठे दुकानदारों को एक बार के लिए यह कारवाई अखर रही होगी लेकिन इस कार्रवाई के बाद आमजन को कहीं न कहीं आने जाने में सुविधा मिलेगी।
दिवाली के त्यौहार पर ढील देने के बाद नगर परिषद की टीम अब एक्शन मोड में आ गई हैं। प्रशासनिक अमले के साथ बाजारों में निकली नप की टीम न केवल कब्जाधारी दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को जब्त किया बल्कि उनके चालान भी काटे। हालांकि कुछ जगह पर नगर परिषद की इस कार्रवाई से दुकानदार खुश तो कई जगह दुकानदार नाराज दिखाई दिए। मोती चौक बाजार और नई सब्जी मंडी के दुकानदारों ने टीम की इस कार्रवाई को भेदभावपूर्ण और अधिकारियों की मनमानी बताया। दरअसल रेवाड़ी के लिए नासूर बन चुके अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर नगर परिषद की टीम बुधवार को पुलिस अमले के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए बाजारों में निकली। नप की टीम के साथ सिटी पुलिस एसएचओ, भाड़ावास गेट चौकी और गोकल गेट चौकी इंचार्ज भी साथ रहे। नगर परिषद की ओर से शहर के मोती चौक, कानोड़ गेट, भाड़ावास गेट, आर्य समाज रोड, तेलीवाड़ा सहित कई जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ चाबुक चलाया। नप की टीम ने पहले दुकानदारों को वार्निंग दी फिर उनके चालान काटे और सड़क पर रखा समान जब्त किया। नगर परिषद की ओर से पुलिस प्रशासन ने आर्य समाज रोड बाजार के दुकानदारों को समझाते हुए अपनी दुकानों के आगे बने पक्के अतिक्रमण जैसे पैड़िया, चबूतरे और टीन शेड आदि हटाने की अपील की। प्रशासन ने चेतावनी दी कि अपने आप ही इस अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा उनके द्वारा सख्ती की जाएगी। नगर परिषद ने कहा कि जब तक अतिक्रमणकारियों दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज़ नहीं आ जाते तब तक उनकी कारवाई जारी रहेगी। अब देखना होगा कि नगर परिषद की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कितना असर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *