करनाल, 13 नवम्बर। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा विकास और सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और योगदान देने वाले युवाओं और संबंधित संगठनों से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र युवा व संगठन 15 नवंबर 2024 तक पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in/  पर आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत युवा मामले विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार स्वास्थ्य, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षणिक उत्कृष्टता और स्मार्ट लर्निंग जैसे विकास गतिविधियों और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए पहचान योग्य उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। इन पुरस्कारों का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना, युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और इस प्रकार अच्छे नागरिक के रूप में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करना व समाज सेवा सहित राष्ट्रीय विकास के लिए युवाओं के साथ काम करने वाले स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देना है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 के लिए 15 से 29 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक जिन्होंने असाधारण पहचान योग्य सामाजिक कार्य किया हो आवेदन कर सकता है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति, जैसे कि केंद्र/राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम/विश्वविद्यालय, कॉलेज/स्कूल आदि इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। यह पुरस्कार जीवन में एक बार प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए वे स्वैच्छिक संगठन भी आवेदन कर सकते हैं जो कि पिछले तीन वर्षों से सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 (1860 का अधिनियम XXII) के तहत या संबंधित राज्य अधिनियम के तहत पंजीकृत हों और उचित संविधान या एसोसिएशन के लेख होने चाहिए; एक उचित रूप से गठित प्रबंध निकाय हों, जिसके संविधान में स्पष्ट रूप से परिभाषित शक्तियां और कर्तव्य हों; अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए जानकार व्यक्तियों की स्वैच्छिक आधार पर भागीदारी सुनिश्चित करने की स्थिति में हों; गैर-लाभकारी संगठन होना चाहिए; लिंग, धर्म, जाति या पंथ के आधार पर किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के साथ भेदभाव नहीं किया हो, कम से कम तीन वर्षों तक प्रासंगिक क्षेत्र में युवाओं को शामिल करते हुए असाधारण सेवा प्रदान की हो; स्थानीय समुदाय/क्षेत्र में अच्छी प्रतिष्ठा हो; तथा पहले इस पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया हो।

उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 1 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। व्यक्ति अपने पारंपरिक परिधान में पुरस्कार प्राप्त करेंगे। स्वैच्छिक युवा संगठनों को पुरस्कार में पदक, प्रमाण-पत्र और 3 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *