कुरूक्षेत्र/पुलिस अधीक्षक श्री वरूणसिंगला के दिशा-निर्देशानुसार और कुशल नेतृत्व में यातायात द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति, और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कुल 220 वाहनों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। शहर में कई युवकों द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलकर ऊँची आवाज में पटाखे चलाने की घटनाएँ बढ़ गई हैं, जिससे आम नागरिक परेशान हो रहे हैं। ऐसे में, बुलेट पर पटाखे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना
प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन कर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करें। अक्सर देखा गया है कि कुछ आवारा युवक राह चलती महिलाओं और युवतियों के पास जाकर बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जिससे खासकर महिलाओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है। इस संबंध में पुलिस को कई शिकायतें मिली हैं, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विशेष अभियान चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब कुरूक्षेत्र में बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वाले और बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू किया गया है। कुरूक्षेत्र पुलिस की टीमें कानून को हाथ में लेने वाले बिगड़ैल बच्चों को सुधारने में जुट गई हैं। सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार, यातायात सुपरविजन प्रभारी और सभी थानों की पुलिस टीमों ने ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट, और अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों की उल्लघंना करने पर शहर के मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस कुरूक्षेत्र द्रारा नो प्रकिंग स्थल पर वाहन खड़ा करने वाले 20, ट्रिपल राईडिंग-2, बिना हैल्मेट-20, अन्य अवहेलना करने पर-03, तेज गती से वाहन चलाने के-13, ब्लैक फिल्म-01, लाईन चेन्ज-55, बीना सीट बेल्ट-02, बिना नम्बर प्लेट के-01, गलत तरीके से नम्बर प्लेट लगाना-103 लोंगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 191500/- रूपये का जुर्माना किया गया। यातायात पुलिस प्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर चौराहों को गलत साइड से पार करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है। ऐसे वाहन चालकों के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना बढऩे से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई सख्ती से की जा रही है।