पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने गांव बड़ा गढ़ में 100-100 गज के प्लाटों की 68 रजिस्ट्रीयां की वितरित, गांव बड़ी बसी, सतौली व गांव खुर्द में सरकार बनाने पर लोगों का किया आभार व्यक्त
अम्बाला/नारायणगढ 13 नवम्बर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि प्रदेश को तेज गति से देश का नम्बर वन विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार लगातार योजनाएं लागू कर रही है। इस सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। इस सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के पहली ही कलम से 25 हजार सरकारी नौकरियां देकर एक नया इतिहास बनाया है।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी गांव बडा गढ में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने गांव बडागढ में 100-100 गज के प्लाटों की योग्य लाभार्थियों को 68 रजिस्ट्रीयां वितरित की। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने गांव बडी बसी, सतौली और खुर्द में प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश का चहुुंमुखी विकास तेज गति के साथ करेगी। इस प्रदेश में आगामी पांच सालों में विकास कार्यों की गति पर विशेष फोकस रखकर सरकार ने योजनाएं तैयार की हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनाकर एक नया इतिहास रचने का काम किया है। इस सरकार से लोगों ने जो उम्मीदें रखी हैं, यह सरकार उन उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी। इस प्रदेश में चहुुंमुखी विकास होगा और लोगों की तमाम मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि हलका नारायणगढ में विकास कार्यों की गंगा बहेगी और जल्द से जल्द लम्बित विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा और इस हलका में नए विकास कार्यों के लिए योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए लोगोंसे सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे।
इस मौके पर शहजादपुर मंडल अध्यक्ष गुरनाम सिंह धनाना मंडल महामंत्री नीटू शर्मा खानपुर पूर्व मंडल प्रधान संजीव गुर्जर अशोक पाल टी एन टी बोर्ड मेंबर ,राकेश बिंदल वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी बलदेव कुमार सलोला ,संतोष रानी भडोग पम्मी जटवाड़, बीडपीओ शहजादपुर सुशील मंगला, एस इ पी ओ राहुल दीप सैनी सरपंच मीनू देवी, सतीश कुमार ब्लाक चैयरमैन प्रतिनिधी शहजादपुर, राम बीर प्रजापतबड़ी बसी ,बड़ा गढ़, सौतली, खुर्द, कलाल माजरी, राहुल दीप सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *