बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए संस्थाओं के प्रतिनिधियों से की चर्चा, तहसीलदार नारायणगढ़ को नियुक्त किया नोडल, पालतु पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाले पर लगेगा 10 हजार रूपए जुर्माना
नारायणगढ़/अम्बाला, 12 नवम्बर: उपमंडल अधिकारी (ना) शाश्वत सांगवान ने कहा कि उपमंडल नारायणगढ को बेसहारा पशुओं से मुक्त उपमंडल बनाना हैं। इस उपमंडल को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए आम नागरिक के साथ-साथ संस्थाओं के सहयोग की जरूरत होगी। इस उपमंडल में बेसहारा पशुओं को गउशालाओं तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई हैं। अहम पहलू यह है कि अगर कोई व्यक्ति प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने पालतू को बेसहारा छोड़ेगा तो उस व्यक्ति पर 10 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया जाएगा।
एसडीएम शाश्वत सांगवान मंगलवार को उपमंडल नारायणगढ में गउशालाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। इससे पहले एसडीएम शाश्वत सांगवान ने गउशालाओं के प्रधान व सम्बधिंत अधिकारियों के साथ बेसहारा पशुओं को पकडऩे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। इस दौरान गउशाला के प्रतिनिधियों ने अपनी कुछ समस्याएं व सुझाव भी रखें। एसडीएम ने गउशाला संचालकों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की तरफ से हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा और किसी को भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इतना ही नहीं प्रशासन तमाम सुझावों पर अमल करके आगामी कार्रवाई भी करेगा।
उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को पकडऩे व अन्य सुविधा के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। इस कार्य के लिए तहसीलदार नारायणगढ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। इस उपमंडल के गांव/शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़वा कर गउशाला में पंहुचाने का कार्य करेगें। इसके साथ ही खण्ड विकास एवं पचायत अधिकारी, नारायणगढ एवं शहजादपुर भी गांवों में घुम रहे बेसहारा पशुओं को पकडक़र सम्बन्धित गउशाला में पहुंचाने के कार्य को करवाना सुनिश्चित करेगें ।
एसडीएम ने कहा कि सचिव नगरपालिका नारायणगढ़ शहर, उपमण्डल अधिकारी पशुपालन विभाग नारायणगढ शहर, सचिव नगरपालिका नारायणगढ़ के साथ मिलकर पकड़वायेंगे तथा गउशाला में पहुंचाकर उनकी टैगिंग करवाना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि सचिव मार्किट कमेटी नारायणगढ तथा शहजादपुर आप अपने 2 अधीनस्थ आने वाली सब्जी मण्डियों के प्रधान व आढ़तियों को निर्देश दें कि वह खराब सब्जी व अन्य बची हुई सब्जी को सडक़ के किनारे ना गिराये। इसके साथ मण्डी में एक स्थान चिन्हित करके ऐसी सब्जी इक्कठा किया जाये तथा खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी/सचिव नगरपालिका नारायणगढ़ से सम्पर्क करके किसी सुरक्षित स्थान पर गिराया जाये। इस अवसर पर गाऊंशाला नारायणगढ़ प्रबंधक सुमन गुप्ता, पशुपालन विभाग के एसडीओ दलजीत सिंह, नगर पालिका सचिव मोहित सैनी, बीडीओ जोगेश कुमार नारायणगढ़ व अन्य सम्बधिंत अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।