करनाल, 12 नवम्बर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 सतपाल ने बताया कि हरियाणा योग आयोग तथा आयुष विभाग द्वारा 14 नवम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस एवं 18 नवम्बर 2024 को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में जिला करनाल में पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक सहज योग प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, सैक्टर-9, करनाल में शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं के लिए प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता, महत्व तथा व्यवहारिक प्रयोग की जानकारी देंगे। प्राकृतिक चिकित्सा में प्रयोग लाई जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे ठण्डी व गरम सिंकाई, सूर्य चिकित्सा, रंग चिकित्सा, बस्ती क्रिया, जल चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा, उपवास चिकित्सा, आहार चिकित्सा तथा लीच थेरेपी इत्यादि चिकित्साओं की जानकारी व व्यवहारिक प्रयोग करवाया जाएगा।
डॉ0 सतपाल ने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा खेल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी भाग लेंगे। उन्होंने योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं व आमजन से इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लेने की अपील की।